UP News: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में 21 अगस्त को होगी महापंचायत, पुलिस अलर्ट

Noida News: 21 महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, सिविल फोर्स सहित कई कंपनियों को किया जाएगा तैनात, निकाला फ्लैग मार्च

CrimeTak

20 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Noida Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में मुद्दा अब गर्माता ही जा रहा है जिसको लेकर रविवार (Sunday) को पश्चिमी यूपी के त्यागी (Tyagi) समाज के हजारों लोग एक साथ मिलकर नोएडा में महापंचायत (Mahapanchayat) कर रहे हैं। ये महापंचायत नोएडा के भंगेल स्थित राम लीला ग्राउंड में की जा रही है। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

जानकारी के मुताबिक इस महापंचायत में त्यागी, गुर्जर, राजपूत अन्य सभ्य सामाज के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। महापंचायत का मकसद श्रीकांत त्यागी मामले में उच्च स्तरीय जांच हो और जो दोषी है उसको भी सजा मिले। वहीं 21 अगस्त को नोएडा के भंगेल में स्थित रामलीला ग्राउंड में होने वाली त्यागी समाज की महापंचायत को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है।

नोएडा पुलिस के लॉ एंड आर्डर एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पैरामिलेट्री की 5 कंपनी, एन्टीराइड्स की टीम, सिविल फोर्स, लेडी कॉम्पोनेट्स, सहित ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया है। ये आंकडा तो हमारे पास भी नही है यहाँ पर महापंचायत में कितने लोग आएगें ये सिर्फ इनपुट है उसके आधार पर तैनाती की गई है।

पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है उन्होंने यह फोर्स इनपुट के आधार पर तैनात की है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे। वहीं त्यागी समाज का आरोप है कि श्रीकांत त्यागी मामले में जो पुलिस ने और कोर्ट ने कार्रवाई की है। वह कानूनी तौर पर ठीक है लेकिन उसकी पत्नी और उनके बच्चे सहित उनके अन्य रिश्तेदारों के साथ पुलिस ने जो गैरकानूनी तरीके से पूछताछ की और जो रवैया अपनाया वह ठीक नहीं था।

तैयारियों मे जुटे त्यागी समाज के नेता तरुण त्यागी और सुखबीर त्यागी ने बताया कि यहाँ कल एक महापंचायत को रखा गया है जिसमें सभी सभ्य समाज के लोग जमा हो रहे है।इस पंचायत का मकशद एक श्रीकांत मामले में एक तरफा हुई कार्यवाही को लेकर है उस मामले में हम सभी लोग चाहते है। जो जो इसमें दोषी है उसके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए।

    follow google newsfollow whatsapp