मुंबई: घाटकोपर होर्डिंग मामले में दो और आरोपी गोवा से गिरफ्तार

Ghatkopar Hoarding Collapse Update: मुंबई के घाटकोपर में बीती 13 मई को होर्डिंग गिरने के मामले में SIT ने गोवा से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की जान चली गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

CrimeTak

• 07:27 PM • 10 Jun 2024

follow google news

Mumbai:  घाटकोपर होर्डिंग केस की जांच के लिए बनी SIT ने जिन दो आरोपियों को गोवा के होटल से गिरफ्तार किया है उनमें से एक ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की पूर्व डायरेक्टर जानवी मराठे हैं. जानवी के साथ ही उनके सहयोगी सागर पाटिल को भी अरेस्ट किया गया है. SIT के अधिकारियों ने बताया कि सागर पेशे से एक कॉन्ट्रैक्टर है और होर्डिंग के निर्माण की देखरेख का जिम्मा उसी का था. जांच में ये बात भी सामने आई कि होर्डिंग बहुत कमजोर फाउंडेशन पर बना हुआ था और इसे भी सागर पाटिल की निगरानी में ही बनवाया गया था.

आरोपियों ने होर्डिंग लगाने में बरती लापरवाही

SIT ने इस मामले में ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भावेश भिंडे और स्ट्रक्चरल सर्टिफिकेट (Structural Certificate) देने वाले इंजीनियर को कुछ दिनों पहले ही उदयपुर से गिरफ्तार किया था. जब ये होर्डिंग लगाया जा रहा था तब जानवी मराठे इस कंपनी में बतौर डायरेक्टर कार्यरत थीं. SIT की टीम के मुताबिक जानवी और सागर को होर्डिंग को लेकर अनियमितताओं की जानकारी पहले से ही थी इसके बावजूद इन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. घाटकोपर होर्डिंग गिरने के बाद जानवी मराठे Anticipatory bail के लिए कोर्ट भी गई थीं लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. इसी के बाद से वो फरार चल रही थीं. SIT की टीम इस बीच लगातार जानवी को ढूंढने की कोशिश में लगी थी. आखिरकार टीम को जानवी की लोकेशन गोवा में मिली जिसके तुरंत बाद टीम गोवा के लिए रवाना हो गई थी. गोवा से गिरफ्तार कर दोनों को मुबंई ले आया गया है.

घाटकोपर होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की हो गई थी मौत

इसी साल 13 मई को धूल भरी आंधी और बेमौसम बरसात के बीच मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक बड़ा बिलबोर्ड एक पेट्रोल पंप पर गिरने से मौके पर ही 17 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हो गये थे. 

    follow google newsfollow whatsapp