'सेक्स और ड्रग्स का कॉकटेल' मायानगरी में चल रहा था धंधा, NCB ने महिला समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

cock tail of sex and drugs mumbai police unearthed a sex racket . ncb arrested two persons including a women.a

CrimeTak

30 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

क्या है पूरा मामला

मुंबई की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ऐसे चौंकाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो न सिर्फ महिलाओं से ड्रग्स की तस्करी करवाता था,बल्कि देह व्यापार भी करवाता था. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक महिला ड्रग्स पेडलर और गिरोह चलाने वाले एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है.

थ्री स्टार होटल में चल रहा है गंदा धंधा

पुलिस को सूचना मिली कि अंधेरी ईस्ट के मरोल इलाके के एक थ्री स्टार होटल में ड्रग्स का धंधा चल रहा है. इस जानकारी के मिलते ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने होटल पर छापा मारा और वहां से एक महिला ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की. गिरफ्तार महिला की निशानदेही पर एनसीबी ने एक और छापेमारी करते हुए रोहन पांडेय नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

महिलाओं को ड्रग्स की लत लगाकर किया जाता था देह व्यापार

आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया है कि उसका गिरोह पहले महिलाओं को ड्रग्स की लत लगवाता है और जब उन्हें इसकी बुरी लत लग जाती है तो उनसे ड्रग्स की तस्करी करने के साथ-साथ देह व्यापार भी करवाता है.

गिरोह में 25 महिलाएं काम करती थी

प्रॉस्टिट्यूशन और ड्रग्स तस्करी का यह कार्टेल मुम्बई से कर्नाटक से बीच चलाया जा रहा था. इस गिरोह में करीब 22-25 महिलाएं काम करती हैं. इस गिरोह का मास्टरमाइंड जीतू फरार है, जिसकी तलाश में एनसीबी जुटी हुई है.

अब होटल के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

मुम्बई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई गिरोह इस तरह से अपना रैकेट होटल से चला रहा था. दो आरोपियों को इस छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है. जिस होटल से यह ड्रग्स कार्टेल चलाया जा रहा था, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस होटल में कब से ये गोरखधंधा चल रहा था..

    follow google newsfollow whatsapp