चलने लगा बुलडोज़र! मुख्तार अंसारी के बेटों पर कसेगा ED का शिकंजा

मुख्तार अंसारी के बेटों पर कसेगा ED का शिकंजा mukhtar-ansari both sons will be questioned by ed

CrimeTak

31 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

योगी के सत्ता में आने के बाद से मुख्तार अंसारी जेल में हैं और अब उन पर शिकंजा और कसता जा रहा है। ED अब मुख़्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ नोटिस जारी कर उनके बैंक खातों, ट्रांजेक्शन, संपत्तियों का ब्यौरा और आय के स्रोत खंगालेगी।

दरअसल के परिवार के नाम एक विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसपर आरोप है कि उसकी आड़ में मऊ और गाजीपुर में नियम कायदों को ताख पर रखकर काम किए गए और मऊ में ग्राम पंचायत की ज़मीन पर कोल्ड स्टोर बनवाया गया है।

ऐसा आरोप है कि कंपनी के बनाए इस कोल्ड स्टोर को एफसीआई को किराये पर दिया गया है, जिसके जरिए करोड़ों की कमाई की गई। लिहाज़ा ईडी इस मामले की जांच करेगी, ईडी की शुरुआती जांच में पता चला था कि कंपनी से आने वाली कुछ रकम अब्बास और उमर के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई थी। अब इस मामले में दोनों भाईयों से पूछताछ होगी।

    follow google newsfollow whatsapp