Indore Crime News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों से जुड़ाव के शक में इंदौर में 40 साल केशख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोप का का नाम सरफराज मेमन है। आरोप है कि सरफराज वर्ष 2005 से 2018 के बीच चीन और हांगकांग में रहा था।
MP Terrorist Arrest: इंदौर से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, सरफराज मेमन ने चीन-पाक में ली थी ट्रेनिंग!
MP Crime News: आरोप है कि 40 साल के सरफराज पर आईएसआई या आतंकी संगठनों से जुड़े होने का संदेह है।
ADVERTISEMENT

जांच में जुटी पुलिस
28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
पुलिस के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया पुलिस को मुंबई एटीएस ने जानकारी साझा की थी। इंदौर में पुलिस की खुफिया शाखा के उपायुक्त (डीसीपी) रजत सकलेचा ने मीडिया को बताया कि शहर के चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाले सरफराज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।
ADVERTISEMENT
आरोप है कि 40 साल के सरफराज पर आईएसआई या आतंकी संगठनों से जुड़े होने का संदेह है। सकलेचा ने बताया, ‘‘यह व्यक्ति चीन और हांगकांग में 2005 से 2018 तक नौकरी कर चुका है। पूछताछ के दौरान उसने अपने बचाव में कहा कि एक चीनी महिला से उसके तलाक को लेकर चीन में मुकदमा चल रहा है और महिला के वकील ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को उसके खिलाफ गलत शिकायत की है।
डीसीपी ने बताया कि इंदौर पुलिस केंद्र और राज्य की सभी संबंधित एजेंसियों से तालमेल से इस व्यक्ति को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और अभी उसके बारे में किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है। जानकारी के मुताबिक भारत में बड़ा हमला करने प्लानिंग कर रहा था। मुंबई एटीएस भी सरफराज से पूछताछ करेगी।
ADVERTISEMENT
