MP Crime: मोबाइल फोन की बैटरी फटने से बुजुर्ग की मौत, फॉरेंसिक एक्सपर्ट जांच में जुटे

Ujjain Crime News: शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट होने से हुआ है, पुलिस के मुताबिक शव के पास मोबाइल फोन के टुकड़े भी मिले हैं।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Ujjain Mobile Blast: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अजीबो गरीब तरीके से मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस अधिकरियों के मुताबिक ये घटना सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बड़नगर कस्बे में हुई है।

इस हादसे के खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। साइंटिस्ट भी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। बड़नगर एसएचओ मनीष मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मृतक की पहचान दयाराम बरोड़ के रूप में हुई है जो अपने दोस्त के साथ कहीं जाने वाला था। 

लगातार फोन करने के बाद भी जब बड़ोद का फोन नहीं मिला तो तो दोस्त उसके घर पहुंच गया। घर में घुसते ही अंदर का मंजर देखकर दोस्त के भी होश उड़ गए। बड़ोद घर के अंदर मृत हालत में पड़ा था। लाश क्षत विक्षत हालत में पड़ी थी।

शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट होने से हुआ है। पुलिस के मुताबिक शव के पास मोबाइल फोन के टुकड़े भी मिले हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर में कोई अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। 

फोरेंसिक विशेषज्ञ घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह घटना घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के कारण तो नहीं हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp