भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट
एमपी के भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 40 लोगों को काटा, शहर में कुत्तों से दहशत
MP Dog: मंगलवार शाम तक भोपाल के अलग-अलग इलाकों में 40 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया।
ADVERTISEMENT

जांच जारी
17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 2:10 PM)
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हालात यह हो गए हैं कि मंगलवार को भोपाल में आवारा कुत्तों द्वारा 40 लोगों को काटने की शिकायत सामने आई। भोपाल की मेयर ने कुत्तों का बढ़ते आतंक पर मंगलवार को बैठक भी की है। दरअसल, मंगलवार शाम तक भोपाल के अलग-अलग इलाकों में 40 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग रेबीज़ का टीका लगाने अस्पतालों में पहुंचे।
ADVERTISEMENT
भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही चार लोगों को भी आवारा कुत्तों ने काटा था। जनवरी के शुरुआती 2 हफ़्तों में ही डॉग बाइट के दर्जनों मामले शहर के अलग-अलग इलाकों से सामने आ चुके हैं। बीती 10 जनवरी को ही सात महीने के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच कर मार डाला था। इस घटना के बाद से ही नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम चला रहा है।
मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच डाला
कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भोपाल की मेयर मालती राय ने मंगलवार को निगम अफसरों की बैठक बुलाई जिसमें निगम कमिश्नर नोबल फ्रैंक भी मौजूद थे। निगम अफसरों ने मेयर को बताया कि भोपाल के कजलीखेड़ा, अरबलिया और आदमपुर छावनी के एबीसी सेंटर्स में रोज़ाना 30 कुत्तों की नसबंदी हो रही है। मेयर ने अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों की धरपकड़ की जाए।
ADVERTISEMENT
