MP Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में देवरान गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मामूली विवाद में तीन (Three) लोगों की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई। इलाके के दबंगों ने दलित परिवार के तीन लोगों की गोली से भून दिया। गांव में तिहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौका ए वारदात पहुंच गए।
MP Crime: दमोह में मामूली विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
Damoh Triple Murder: दमोह के ग्रामीण इलाके में मामूली विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT

25 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
पुलिस की कई टीमों ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है। मरने वालों में पति-पत्नी और एक बेटा शामिल है। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक अहिरवार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विवाद महिलाओं को लेकर शुरु हुआ था जिसने खूनी रुप धारण कर लिया।
ADVERTISEMENT
फायरिंग में मरने वालों की पहचान घमंडी उम्र 60 वर्ष, घमंडी की पत्नी रामप्यारी उम्र 58 साल और 32 साल का मानक लाल शामिल है। जबकि घमंडी के छोटे बेटे महेश और 28 साल के बबलू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस अफसरों के मुताबिक घनश्याम पटेल, शुभम पटेल, कोडू पटेल, मनीष पटेल, जगदीश पटेल और सौरभ पटेल के नाम सामने आए हैं। यही वो लोग हैं जिन्होने अहीरवाल परिवार पर गोलियां दागीं। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी देवरान के ही रहने वाले हैं।
पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के मामले में कई लोगों को हिरासत मे लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
ADVERTISEMENT
