सीमा विवाद : असम के सीएम हेमंत बिस्व के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश की FIR

Crimetak.in

31 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

mizoram police lodge FIR against asam CM himant biswa sarma and others crime news

CrimeTak
follow google news

असम-मिजोरम सीमा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब इस मामले में असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये मामला मिजोरम में दर्ज हुआ है. सीएम के अलावा 4 सीनिय पुलिस अधिकारियों और 200 अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास और साजिश रचने का आरोप है.

मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (हेडक्वार्टर) जॉन नेहलिया ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने सोमवार देर रात कोलासिब जिले के वैरेंगटे पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की. इस रिपोर्ट में असम पुलिस के IG अनुराग अग्रवाल, DIG देवज्योति मुखर्जी, कछार के SP चंद्रकांत निंबालकर और ढोलई पुलिस स्टेशन के इंचार्ज साहब उद्दीन का नाम है.

यह भी पढ़ें...

अभी कुछ दिन पहले असम-मिजोरम सीमा पर काफी हिंसा हुई थी. इस हिंसा को लेकर असम के सीएम ने ट्वीट में दावा कि था हमारे 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. इस मामले को लेकर दोनों राज्यों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे. मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी हस्तक्षेप करने की मांग की गई थी.

    follow google newsfollow whatsapp