Meghalaya Crime News: मेघालय के री-भोई जिले में एक करोड़ रुपये (One Crore) से अधिक की हेरोइन (Heroine) बरामद होने के बाद बृहस्पतिवार को एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खारकोंगोर ने बताया कि दक्षिण गारो हिल्स जिले में एक अन्य जब्ती में दो मालवाहक वाहनों से 10 लाख रुपये मूल्य की भारत निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई।
Meghalaya: दो सिंडिकेट का खुलासा, एक करोड़ रुपये की हेरोइन व शराब जब्त, चार गिरफ्तार
Shillong Crime: मेघालय में दो अलग-अलग घटनाओं में एक करोड़ रुपये की हेरोइन व शराब जब्त, चार गिरफ्तार
ADVERTISEMENT

19 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
खेप के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “री-भोई में छापेमारी के दौरान एक महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से बृहस्पतिवार तड़के एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई।”
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि उनके वाहन और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये गए और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। राज्य में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने अंतर-जिला आवागमन के लिए वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
