संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि 19 जनवरी तक बढ़ी, दस्तावेजों की जांच की अनुमति मिली
Delhi Liquor Case Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ गई है।
ADVERTISEMENT

File Photo
22 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 22 2023 12:56 PM)
Delhi Liquor Case Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ गई है। सिसोदिया समेत दूसरे आरोपियों की तरफ से चार्जशीट के डाक्यूमेंट्स की जांच/मिलान सीबीआई दफ्तर जाकर किए जाने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 जनवरी तक का समय दिया है।
ADVERTISEMENT
आरोपी के वकील सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सीबीआई दफ्तर जाकर डाक्यूमेंट्स की जांच कर सकते हैं। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि चार्जशीट से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स सभी आरोपियों को दे दिए गए हैं।
कोर्ट ने सीबीआई के जांच अधिकारी को आदेश दिया कि आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी DVD फॉर्मेट में भी सप्लाई कर दें। कोर्ट ने आरोपियों के वकीलों से नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग मामले की सुनवाई में जानबूझकर देरी करना चाहते हैं।
इसके साथ ही शुक्रवार को हुई सुनवाई में राऊज ऐवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत 19 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और ईडी दोनों ही एजेंसियों ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद मनीष सिसोदियों को गिरफ्तार किया था। उनकी कई बार अदालत से बेल रिजक्ट हो चुकी हैं। इसके अलावा सांसद संजय सिंह भी जेल में है। हालांकि अदालत ने सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत दे रखी है।
ADVERTISEMENT
