मुनीष पांडे/अनीषा माथुर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
पहले सीबीआई, अब ईडी, सिसोदिया की राह आसान नहीं!
Manish Sisodia: एक तरह जहां शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई है, दूसरी तरफ गुरुवार को ईडी ने सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया। अब ईडी अदालत से रिमांड की गुजारिश करेगा। इस लिहाज से मनीष सिसोदिया को इस स्थिति में बेल मिले, ऐ
ADVERTISEMENT

Manish Sisodia
10 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 10 2023 9:53 AM)
Manish Sisodia: एक तरह जहां शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई है, दूसरी तरफ गुरुवार को ईडी ने सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया। अब ईडी अदालत से रिमांड की गुजारिश करेगा। इस लिहाज से मनीष सिसोदिया को इस स्थिति में बेल मिले, ऐसा लगता नहीं है।
ADVERTISEMENT
गुरुवार को दिल्ली शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया था। इससे पहले 26 फरवरी को सीबीआई ने उन्हें अरेस्ट किया था।
उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि मनीष सिसोदिया को कल (शुक्रवार को) बेल मिल जाती, इसलिए ED ने आज (गुरुवार को) उन्हें अरेस्ट कर लिया।
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े दो मामलों की जांच सीबीआई और ईडी कर रही हैं। दोनों एजेंसियां मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को अब तक अरेस्ट कर चुकी है। सीबीआई के मामले में विजय नायर और समीर महेंद्रू समेत पांच लोग जमानत पा चुके हैं।
ADVERTISEMENT
