Manipur Fire: मणिपुर में सुलगी हिंसा में कई लोगों की जान चली गई. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 54 लोगों की जान चली गई है. पीटीआई ने बताया कि 54 मृतकों में 16 शव चुराचंदपुर जिला हॉस्पिटल में मुर्दाघर में रखे गए हैं. जबकि 15 शव इम्फाल ईस्ट के जवाहरलाल नहरू आयुर्विज्ञान संस्थान में हैं. इसके अलावा 23 लोगों के मरने की पुष्टी की है.
मणिपुर में 54 लोगों ने जान गवाई, 10 हजार जवानों को किया गया तैनात
Manipur Fire: मणिपुर हिंसा में 54 लोगों की मौत हो गई, 15 शव इम्फाल ईस्ट के जवाहरलाल नहरू आयुर्विज्ञान संस्थान में रखवाए गए.
ADVERTISEMENT

Social Media
06 May 2023 (अपडेटेड: May 6 2023 4:14 PM)
ADVERTISEMENT
हालात पर काबू पाने के लिए सेना और असम राइफल्स के करीब 10 हजार सैनिकों को राज्य में तैनात किया गया है. समुदायों के बीच लड़ाई में कई लोग मारे गए, इसके अलावा करीब 100 लोग जख्मी हो गए है. बताया गया कि ये शव इंफाल पूर्व चुराचांदपुर जैसे जिलों में लाए गए थे. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि तनावग्रस्त इलाकों में फंसे कुल 13000 लोगों को सुरक्षित निकालकर सेना ने शिविरों में पहुंचा दिया गया है.
ADVERTISEMENT
