बाबा के कहने पर खरीदी लॉटरी, लुट गई ज़िंदगीभर की कमाई! पीट-पीटकर कर दी हत्या

man killed godman after losing Rs 5 lakh in lottery

CrimeTak

15 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

ये मामला बिजनौर का है, जहां 56 साल के स्वयंभू 'संत' रामदास गिरी की सलाह पर एक शख्स ने अपनी सारी जमा-पूंजी की लॉटरी खरीद ली, हालांकि जब लॉटरी का रिजल्ट निकला तो उसकी सारे सपनों पर पानी फिर गया। बौखलाए शख्स ने तुरंत गिरी के पास पहुंचा और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। स्यंभू ‘संत’ रामदास गिरी का दावा था कि वो लॉटरी का लकी नंबर बताकर लोगों की किस्मत चमका सकते हैं, कई भक्त अपनी किस्मत चमकाने की चाहत में उनके बताए नंबरों पर सट्टा लगाने थे, इनमें से कई लोग गिरी के ‘आशीर्वाद’ से जैकपॉट लगने का भी दावा करते हैं।

गिरी की ये ख्याती मोहम्मद जीशान तक भी पहुंची और उसने बाबा को 51 हजार की भेंट देते हुए अपना मोबाइल नंबर दिया, जिस पर गिरी ने उसे सट्टा लगाने के लिए लकी नंबर बताया। गिरी की सलाह पर जीशान ने अपनी सारी जमा-पूंजी निकालकर पांच लाख रुपये से लॉटरी खरीद ली, हालांकि जब लॉटरी का रिजल्ट निकला तो उसकी सारे सपनों पर पानी फिर गया। इससे बौखलाया जीशान तुरंत गिरी के पास पहुंचा और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि बिजनौर के नांगल गांव में गिरी के समर्थकों ने काली मंदिर के अंदर गिरी की लाश देखी, उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी। पहली नजर में ये डंडे से पीटकर हत्या का मामला लगा, वहां लूट का कोई निशान नहीं मिला। मंदिर गांव से करीब 700 मीटर दूरी पर है, ऐसे में इस मामले को सुलझाने के लिए जांच दल बनाया गया। इसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिरों से जीशान का पता चला, ज़ीशान की गिरफ्तारी के बाद सख्ती से की गई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

    follow google newsfollow whatsapp