Video: दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की जलकर मौत!

Delhi Alipur Fire incident: दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 4 लोग जख्मी हुए हैं। दमकल की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी मामले की जांच

Delhi Alipur Fire incident

Delhi Alipur Fire incident

16 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:40 PM)

follow google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Alipur Fire incident: दिल्ली के अलीपुर में एक पेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 4 लोग जख्मी हुए हैं। दमकल की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, मरने वालों की पहचान में मुश्किलें हो रही है। अभी तक चार घायलों के बारे में जानकारी सामने आई है। घायलों के नाम ज्योति, दिव्या, मोहित और कांस्टेबल करमवीर हैं। 

आग लगने की वजह साफ नहीं!

आग किस वजह से लगी, अभी साफ नहीं है। जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर और अन्य लोग मौजूद थे। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोग अंदर फंसे रहे गए। कई लोगों की धुएं की वजह से दम घुटने से मौत हुई है। कइयों की जलने से मौत हुई है।

22 गाड़ियां मौके पर पहुंची

गुरुवार शाम फैक्ट्री में एकाएक जबरदस्त आग लग गई। केमिकल की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके कारण फैक्ट्री में मौजूद लोग जल गए। अभी तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

कई लोग अंदर ही फंसे रहे गए

देर रात तक झुलसे हुए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। आग में जले कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया। कुछ की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से केमिकल के ड्रम में विस्फोट हो गया, जिससे आग और फैल गई। मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। अभी तक फैक्ट्री के अंदर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

डीसीपी आउटर नार्थ रवि सिंह के मुताबिक, ये फैक्ट्री अखिल जैन की है। वो सोनीपत का रहने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि आग पड़ोस के 'नशा मुक्ति केंद्र' समेत कई अन्य इमारतों में फैल गई थी। 

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल करमवीर ने बचाई जानें

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल करमवीर ने अपनी जान जोखिम में डालकर 'नशा मुक्ति केंद्र' में पहुंच कर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस वाक्ये में खुद करमवीर जल गए है। उन्हें कई चोटें आईं है और अब उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एनडीआरएफ ने अग्निशमन विभाग के साथ मौके पर पहुंचकर जली हुई इमारतों में तलाशी अभियान चलाया। पेंट फैक्ट्री से कुल 11 जले हुए शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 10 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। शवों को बीजेआरएम अस्पताल में सुरक्षित रखा जा रहा है और मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में थाना अलीपुर में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp