समुद्री किनारे पर बैग में मिली लड़की की सिर कटी लाश, हाथ में त्रिशूल व ऊं का टैटू

Mumbai Crime News: बैग में 25 से 30 साल की महिला का शव मिला है। हैरानी की बात ये है कि शव का सिर गायब है।

हाथ में त्रिशूल व ऊं का टैटू

हाथ में त्रिशूल व ऊं का टैटू

02 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 2 2023 4:15 PM)

follow google news

Mumbai Crime News: शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे भायंदर के पश्चिम इलाके में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उत्तान इलाके में समुद्र तट पर एक एल्फा कंपनी के ट्रेवल बैग में एक महिला का सिर कटा शव मिला है।

युवती के शव मिलने की जानकारी मिलते ही उत्तान सागरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। बैग में 25 से 30 साल की महिला का शव मिला है। हैरानी की बात ये है कि शव का सिर गायब है। 

 

समुद्री किनारे पर बैग में मिली लड़की की सिर कटी लाश

 

महिला का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ हैं दोनों हिस्सों को यानि धड़ व सीने के हिस्से को अलग अलग काटा गया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक युवती के शव के हाथ पर त्रिशूल और ॐ का चित्र बना हुआ है। 

हाथ में टैटू और पैर बंधे

शव से भरा बैग पानी में बह कर आया है या कोई फेंक कर गया है इसकी जांच उत्तन सागरी  पुलिस कर रही है। पुलिस की टीमें सिर के हिस्से की तलाश में जुटी हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि आस पास के पुलिस थानों व जिलों की पुलिस से गुमशुदगी से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा रही हैं ताकि युवती के शव की शिनाख्त की जा सके। 

    follow google newsfollow whatsapp