शराब घोटाला: तिहाड़ में मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू, ईडी कर रही है पूछताछ

Manish Sisodia: तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से आज फिर ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। टीम तिहाड जेल पहुंची थी।

ईडी कर रही है पूछताछ

ईडी कर रही है पूछताछ

09 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 9 2023 11:15 AM)

follow google news

मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Manish Sisodia: तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से आज फिर ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। टीम तिहाड जेल पहुंची थी। ये पूछताछ दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर की जा रही है। मंगलवार को भी ईडी की टीम ने करीब 6 घंटे तक जेल में ही सिसोदिया से सवाल जवाब किए थे। ED शराब नीति में घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

ईडी ने 22 अगस्त 2022 को शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। उधर, आप पार्टी का आरोप था कि मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा गया है। इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफाई दी है। तिहाड़ जेल के मुताबिक,  'मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड रखा गया है। उन्हें सीजे-1 के वार्ड में रखा गया है, जहां कम से कम कैदी हैं और जो गैंगस्टर नहीं हैं और वे जेल में अच्छा आचरण बनाकर रखते हैं।'

इससे पहले कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया था। इससे पहले कुल 7 दिनों तक मनीष सिसोदिया सीबीआई रिमांड पर थे। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। इस दौरान कुछ अहम सबूत भी सीबीआई के हाथ लगे हैं।

Manish Sisodia: शराब नीति को लेकर सीबीआई पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले मनीष सिसोदिया को कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। उनके Lockers को भी खंगाला गया था। उनके बैंक अकाउंट को चेक किया गया था।

इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की कई बार मनीष सिसोदिया से फोन पर बात हुई थी और इसी वजह से वह शक के घेरे में आए। यह भी आरोप लगा कि उन्होंने इस दौरान कई फोन बदले।

    follow google newsfollow whatsapp