Crime News: लाहौर में खालिस्तान कमांडो (Khalistan Commando Chief) फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पवार को लाहौर के सनफ्लावर सोसाइटी जौहर टाउन में मार दिया गया. पंजाब भारत में सिख उग्रवाद, हत्या, साजिश और हथियारों की तस्करी को पुनर्जीवित करने के लिए वांछित था. वो पूर्व सेना प्रमुख जनरल एएस वैद्य की हत्या और लुधियाना में देश की सबसे बड़ी बेंक डकैती के मामले में भी फरार था. पंजवार के दो अंगरक्षकों को भी हमलावरों ने मार डाला. मृतक एक समय में आईएसआई का करीबी बताया जा रहा है.