Kanpur : 'इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने कैश और सोना छिपाने के लिए घर में बंकर बनवाए थे', देखें वीडियो

यूपी के कानपुर में मशहूर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सरकार ने चारों तरफ से घेर लिया है।

Kanpur Piyush Jain

Kanpur Piyush Jain

13 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 13 2023 10:05 AM)

follow google news

सिमर चावला के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kanpur Piyush Jain: यूपी के कानपुर में मशहूर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सरकार ने चारों तरफ से घेर लिया है। ये वो ही कारोबारी है, जिसके यहां से करीब 200 करोड़ रुपए कैश मिला था। अब उसके और उसके परिवार वालों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है। 

उसके घर पर DDGI (Directorate General of Goods and Services Tax Intelligence) अहमदाबाद की टीम ने रेड डाली थी। 

DDGI ने ये चार्जशीट दाखिल की है। DRI के वकील अंबरीश टंडन ने बताया था कि पीयूष जैन ने 10-12 साल पहले अपने घर पर बंकर बनवाए थे ताकि पैसा और गोल्ड छिपा सके।

इसमें पीयूष जैन की पत्नी, भाई, भाई की पत्नी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अदालत ने इन सभी को समन जारी किया है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई अब 20 अक्टूबर को करेगा।

दिसंबर 2021 में कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों पर छापे पड़े थे। वहां से 23 किलो सोने के बिस्कुट मिले थे। इसके अलावा कानपुर वाले घर से 177 करोड़ रुपये मिले थे। कन्नौज वाले घर से 19 करोड़ की बरामदगी हुई थी।

जो 23 किलो सोना मिला था, उस पर विदेशी मार्क था। ये सोना बिना बिल या कागजात के खरीदा गया था। 

    follow google newsfollow whatsapp