Jharkhand : हजारीबाग में पिकनिक मनाने गए 12वीं के 6 छात्रों की डूबने से मौत, CM ने जताया शोक

Hazaribagh news : झारखंड के हजारीबाग जिले में स्कूल से भागकर लोटवा बांध पर पिकनिक मनाने गए 12वीं कक्षा के छह छात्र मंगलवार को डूब गए।

crime news

crime news

17 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 17 2023 7:30 PM)

follow google news

Jharkhand News : झारखंड के हजारीबाग में पिकनिक मनाने गए 6 छात्रों की मौत हो गई. सभी छात्रों की उम्र 17 से 18 साल थी. इस हादसे से हजारीबाग में सन्नाटा फैल गया. अब इस हादसे पर सीएम ने भी दुख जताया है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के हजारीबाग जिले में स्कूल से भागकर लोटवा बांध पर पिकनिक मनाने गए 12वीं कक्षा के 6 छात्र मंगलवार को डूब गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, छात्रों की उम्र 17 से 18 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे लोटवा बांध में हुई, जो हजारीबाग शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चौथे ने 'PTI को बताया, ''छह शवों को बाहर निकाल लिया गया है...और उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।''

स्कूल के प्रधानाचार्य ने दावा किया कि छात्र मंगलवार सुबह वर्दी में अपने घर से निकले थे लेकिन वे स्कूल आने के बजाए बांध पर चले गए। उन्होंने बताया, ''आज 12वीं कक्षा के कुल-मिलाकर 18 छात्र अनुपस्थित थे।'' झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''हजारीबाग जिले के लोटवा बांध में छह बच्चों के डूबने की खबर सुनकर बेहद दुख और पीड़ा हुई। मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी से उबरने में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करे।''

'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में सोरेन ने कहा, ''ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए बच्चों की आत्मा को शांति दे और इस मुश्किल घड़ी में दुख से उबरने के लिए परिवार को शक्ति दे।'' पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रों की पहचान रजनीश पांडे, सुमित कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोपे, ईशान सिंह और शिवसागर सिंह के रूप में हुई है।

 

    follow google newsfollow whatsapp