Jammu Crime: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ ज़िले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का शव (Deadbody) पेड़ से लटका हुआ मिला। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सोमराज पिछले तीन दिनों से लापता थे। सोमराज की हत्या (Murder) किसने की और उनके शव को इस तरह पेड़ पर क्यों लटकाया गया इस सच का पता लगाने के लिए SIT का गठन किया गया है।
रहस्यमयी हालात में BJP नेता का शव पेड़ से लटका मिला, इस बात से उलझ गई जम्मू पुलिस
Murder Mystery: जम्मू (Jammu) के कठुआ ज़िले में तीन दिनों से लापता भारतीय जनता पार्टी (BJP Leader) के नेता सोमराज का शव (Deadbody) रहस्यमय हालात (Suspicious) में पेड़ से लटका मिला।
ADVERTISEMENT

24 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
मंगलवार को कठुआ के हीरानगर में भाजपा नेता का शव रहस्यमय हालात में पेड़ से लटका मिला और शव के मिलते ही पूरे इलाक़े में सनसनी फैल गई।
ADVERTISEMENT
Murder Mystery: असल में इलाक़े में हड़कंप मचने की एक वजह ये भी थी जब ये पता चला कि बीजेपी नेता सोमराज तीन दिनों से लापता थे। शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जबकि बीजेपी नेता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
बीजेपी नेता के लापता होने और रहस्यमय हालात में शव मिलने के बाद पुलिस ने SIT का गठन कर दिया है। इसके अलावा पोस्टमार्टम के लिए चार डॉक्टरों का बोर्ड भी गठित कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है और मौत की वजह तलाश की जा रही है। बकौल पुलिस हीरानगर में सोमराज का शव उनके घर के पास एक पेड़ से लटका मिला। और जिस वक़्त शव मिला उस पर खून के कई निशान मौजूद थे।
Murder Mystery: बीजेपी नेता के परिवार वालों का कहना है कि हत्या के बाद ही उनका शव पेड़ से लटकाया गया है। परिजनों ने इंसाफ की मांग की है और इस मामले की जांच की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोमराज के तीन दिनों से लापता होने के पीछे का असली सच क्या है।
क्या उन्हें अगवा किया गया था। अगर बीजेपी नेता तीन दिनों से लापता थे तो फिर क्या घर के लोगों ने उनकी गुमशुदगी के बारे में पुलिस को इत्तेला दी थी और सोमराज का हाल के दिनों में किसी के साथ कोई ऐसा वाकया हुआ जिसके लिए उन्हें जान से मारने की धमकी वगैराह दी गई थी। बहरहाल पुलिस की एसआईटी इस बारे में पूरा सच तलाश करने की कोशिश कर रही है।
ADVERTISEMENT
