Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया है। दो मजदूरों को आतंकियों ने गोली मार दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। फिलहाल मजदूरों की हालत स्थिर है। उधर, कुपवाड़ा में LoC के पास सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। एक दिन पहले ही सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया था।
Jammu and Kashmir: आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया है।
ADVERTISEMENT

आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया
19 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 19 2023 11:00 AM)
Anantnag: सूत्रों ने बताया कि जहांगीर अहमद चेची और इमरान यूसुफ ने रात में गश्त के दौरान बागंदर पुल के निकट सोनाबंजर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी।
ADVERTISEMENT
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जैसे ही वे संदिग्ध गतिविधि वाली जगह की ओर गए, अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे वे घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यूसुफ की हालत गंभीर होने के कारण उसे बाद में पुलवामा स्थित एस एम एच एस अस्पताल ले जाया गया है।
उधर, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।’’
सेना ने बताया कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। गोलीबारी वाले स्थान पर हथियरों के भंडार का भंडाफोड़ कर वहां से चार एके राइफल, छह हथगोले एवं अन्य सामग्री बरामद की गई। अभियान अब भी जारी है।
ADVERTISEMENT
