जनेऊ से कर दिया महिला का मर्डर! तफ्तीश में छूट गए पुलिस के पसीने

मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर में एक शख्स ने अवैध संबंध के चलते किया क़त्ल, अपराधी ने जनेऊ से वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तारी कर मामला दर्ज़ किया, Read क्राइम न्यूज़, MP cirme news on Crime Tak.

CrimeTak

17 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

इन्दौर (Indore) की कनाड़िया थाना पुलिस ने महिला के कत्ल का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने अवैध संबंध में महिला को मौत के घाट उतारना कुबूल किया है। कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचौली हप्सी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी, जानकारी के मुताबिक महिला इन्दौर में अपने बच्चों को बगैर बताये बीते 2 महीनों से अलग रह रही थी और हाल ही में उसने विराट नगर इलाके में किराये का कमरा खाली किया था। इसके बाद मूसाखेड़ी इलाके के एक मकान में रहने लगी।

ऐसे हुआ खुलासा!

अचानक शव मिलने से शुरुआती तफ्तीश में पुलिस ने महिला के बेटों पर हत्या का शक जताया, पुलिस ने कनाड़िया के घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया और बाद में जब तफ्तीश शुरू की तो मामला सीधे महिला के नए किराये के घर तक पहुंचा। मकान मालिक से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, मकान मालिक से महिला के अवैध शारीरिक संबंध बन गए थे, संबंध बनने के बाद महिला शादी का दबाव और खर्चा उठाने को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी। समाज मे बेइज्जती होने के डर से मकान मालिक ने आखिरकार महिला की हत्या करने की ठान ली, वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपनी जनेऊ से महिला का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

केस को ऐसा उलझाया गया

पकड़े जाने से बचने के लिए बाद में शव को लपेटकर बिचौली हप्सी के एक खेत में ले गया, पहचान मिटाने के लिए वहां उसने महिला के सिर और मुंह पर चोंट पहुंचाई, लेकिन पुलिस को मौके से महिला का पहचान पत्र मिल गया था। पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की तो आखिर में मकान मालिक आरोपी ही निकला, बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी की पत्नि की मौत कोरोना के कारण हो गई थी और उसकी तीन बेटियां भी हैं। ऐसे में महिला के बनाये जा रहे दबाव को सहन नहीं कर पाया और उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस हत्या से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp