ब्रिजेश दोशी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
'मुझे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए...' - लॉरेंस बिश्नोई
Lawrence Bishnoi : 'मुझे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए...', ये कहना है लॉरेंस बिश्नोई के वकील का।
ADVERTISEMENT

लॉरेंस बिश्नोई
22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:35 PM)
Lawrence Bishnoi : 'मुझे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए...', ये कहना है लॉरेंस बिश्नोई का। उसने कोर्ट में अपने वकीक के मार्फत अर्जी दाखिल कर ये मांग की है। इस पर 25 सितंबर को अभियोजन पक्ष अपना जवाब दाखिल करेगा।
ADVERTISEMENT
लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में कहा गया है कि आज तक उसके ऊपर एक भी केस साबित नहीं हुआ है। वो स्टूडेंट यूनियन के वक्त से ही जेल में बंद है।
लॉरेंस बिश्नोई के कई फेसबुक एकाउंट
सुखदोल सिंह की हत्या को लेकर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा कि ये कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक एकाउंट से धमकी दी, जब कि सच तो ये है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में है। उसके नाम से डेढ़ सौ एकाउंट फेसबुक पर एक्टिव है। ऐसे में जबरदस्ती उसका नाम इसमें घसीटा जा रहा है।
वकील आनंद ब्रह्मभट्ट ने कहा कि अब तो 800 रुपये में अकाउंट वेरीफाइड हो जाता है, जो व्यक्ति जेल में बंद है, वह किसी की कैसे हत्या कर सकता है। यह सभी क्लेम गलत हैं और अगर जेल में लॉरेंस को कोई अन्य सुविधा दी जा रही है तो उसके बारे में पुलिस प्रशासन को आधिकारिक बयान देना चाहिए। अगर यह बात सही है तो ऐसे अधिकारी को सस्पेंड करना चाहिए।
ADVERTISEMENT
