Hyderabad Crime: दो साल का बच्चा रोया तो पिता ने पीट-पीट कर मार डाला

Hyderabad Murder: हैदराबाद में बच्चे की हत्या के मामले में मां की शिकायत पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

CrimeTak

08 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Hyderabad Crime News: हैदराबाद के जे जे नगर में दो साल के मासूम (Child) को उसके ही पिता (Father) ने पीट-पीटकर (Beaten) मार (Death) डाला। आरोपी की पहचान सुधाकर के तौर पर हुई है। आरोपी हैदराबाद की एसएसबी अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है। यह घटना सोमवार करीब शाम 7 बजे की है।

सुधाकर की पत्नी ने पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने सुधाकर को गिरफ्तार कर लिया है। सुधाकर की पत्नी ने नेरेडमेट पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दो साल के बेटे को सुधाकर ने इतना पीटा की बच्चे की मौत हो गई। दो साल के बच्चे का नाम जीवन था। शाम को बच्चा किसी परेशानी के चलते रो रहा था। तभी सुधाकर घर में दाखिल हुआ।

पत्नी दिव्या ने पुलिस को बताया कि सुधाकर नशे में धुत्त था और बच्चे को रोता देख उसने गुस्से में बच्चे को पीटना शुरु कर दिया। थोड़ी ही देर में बच्चे की हालत बिगड़ने लगी जब तब बच्चे को अस्पताल ले जाया जाता बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद पिता मौके से फरार हो गया था। नेरेडमेट पुलिस ने मां दिव्या की शिकायत पर हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने हैदराबाद से आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तीन महीने पहले ही हैदराबाद में एक पिता ने तीन साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना सैफाबाद के एसी गार्ड में सामने आई थी। बच्ची सकीना बाथरूम में थी और पानी से खेल रही थी। बस इसी बात पर पिता बासित भड़क गया और बच्ची को पीटना शुरु कर दिया।

    follow google newsfollow whatsapp