Uttarakhand Crime: पति ने दी पत्नी की हत्या की सुपारी, 5 लाख में तय किया मौत का सौदा, पति समेत तीन गिरफ्तार

Udham Singh Nagar Crime: अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी देने वाले पति सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

• 04:30 PM • 08 Mar 2023

follow google news

Husband Conspiracy Killed Wife: भले ही पति पत्नी का रिश्ता एक जन्म जन्मांतर का होता है लेकिन यदि एक पति अपनी पत्नी की हत्या करने की सुपारी दे दें तब क्या कहा जाए? ऐसा ही मामला सामने आया है उधम सिंह नगर के कुंडा थाना में। जहाँ पुलिस ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी देने वाले पति सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया।

उधम सिंह नगर में बीते 5 मार्च को सलविन्दर सिंह निवासी पतरामपुर जसपुर ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री कुलविन्दर कौर काशीपुर महिला हेल्पलाइन से वापस घर आ रही थी कि रास्ते में पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी में एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार के चालक ने उसकी पुत्री को जान से मारने की नीयत से पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे उसकी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी। 

उसे सन्देह था कि उसकी पुत्री के पति जसपाल सिंह ने उसे मरवाने की कोशिश की है। सलविन्दर सिंह की तहरीर के आधार पर 5 मार्च को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह व चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये थाना कुंडा टीम के साथ एसओजी टीम को शामिल कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले , सर्विलांस की मदद से घटना की सत्यता का पता लगाने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिससे परत दर परत कलई खुलती चली गई, जोकि घटना का मास्टरमाइंड उसका पति जसपाल सिंह उसका साथी खेम सिंह तथा महिपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने,सर्विसांस से घटना की सत्यता का पता लगाने व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अलग- अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। पूछताछ में यह बात प्रकाश में आय़ी कि जसपाल ने 05 लाख रुपये में अपनी पत्नी को मारवाने का सौदा अपने दोस्त महिपाल से किया था।  तथा महिपाल ने 03 लाख रुपये में अपने ममेरे भाई खेम सिंह चौहान से सौदा किया था। महिपाल दोस्ती निभाने के साथ-साथ कमीशन में 02 लाख रुपये की फिराक में भी था। अभियुक्त जसपाल द्वारा पुलिस को गुमराह करने वउसके ससुराल वालोको उस पर शक न हो की नियत से वह लगातार अपनी पत्नी की देखरेख में अस्पताल में भी बना रहा उसका इलाज भी कराता रहा आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

    follow google newsfollow whatsapp