हिसार से प्रवीन कुमार की रिपोर्ट
मैरिज एनिवर्सरी बनी डेथ एनिवर्सरी, हिसार में लव मैरिज करने वाली बेटी की हत्या, शादी की सालगिरह के दिन मार डाला!
Haryana Crime News: हरियाणा के हिसार में प्रेम विवाह करने वाली शीतल को मैरिज एनिवर्सरी के दिन मार डाला गया, परिजनो ने चुपके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 2 2023 5:47 PM)
Haryana Horror killing: हरियाणा के हिसार के आजाद नगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। हिसार में प्रेम विवाह करने वाली लड़की की मैरिज एनिवर्सरी की रात को मार डाला गया। ये हत्या तब की गई जब शीतल अपने मायके में थी। आजाद नगर पुलिस ने इस हत्याकांड में मामा सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
मैरिज एनिवर्सरी की रात को मार डाला गया
दरअसल हिसार के खरकड़ा गांव के युवक मनदीप ने प्रेमिका शीतल से एक साल पहले शादी की थी। करीब 6 साल से दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे। दोनों ने शादी का फैसला किया और 29 अक्टूबर 2022 को मनदीप और शीतल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। हैरानी की बात ये है कि शीतल के परिवार वाले शुरु से ही इस शादी का विरोध किया करते थे।
झूठ बोलकर मायके ले गए
हाल ही में 28 अक्टूबर को शीतल के मामा ने मनदीप और शीतल से कहा कि दिसंबर में दोनों की सामाजिक तौर पर शादी करवा देंगे। जिसके बाद मामा के कहने पर शीतल को मायके भेज दिया। हिसार के आजाद नगर में रहने वाले लड़की के मामा के कहने पर पर उसने शीतल को आजाद नगर में उसके घर भेज दिया था। युवक मनदीप ने बताया कि शीतल ने उसे फोन करके बताया था कि परिजन कह रहे हैं कि तेरी शादी दूसरी जगह करेंगे।
बेटी को हत्या का शक था
मंदीप के मुताबिक शनिवार यानि 29 अक्टूबर को करीब डेढ़ बजे शीतल का मैसेज आया था कि उसे जान से मारने की की साजिश रची जा रही है। हैरानी की बात ये है कि मनदीप मैसेज मिलते ही शीतल के घर पहुंचा। वह घर के बाहर मिलने आई थी। अगले दिन जब शीतल का फोन नहीं मिला तो मनदीप ने अपने एक दोस्त को उसके घर भेजा तो पता चला की शीतल की तो मौत हो चुकी है। घरवालों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
चुपचाप किया अंतिम संस्कार
पहले तो मनदीप को इस बात पर यकीन नहीं हुआ और उसने शीतल के मामा को फोन किया। मामा से शीतल के बारे में पूछने पर उसने कहा कि जो करना था वो कर दिया। जिसके बाद मनदीप ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस अफसरों ने श्मशान घाट जाकर शव के अवशेषों को कब्जे में ले लिया है। मामला संगीन है लिहाजा पुलिस ने जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है। इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT
