‘HOW TO MURDER YOUR HUSBAND' लिखने वाली नैंसी पति की हत्या में दोषी क़रार

GOPAL SHUKLA

27 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

नैंसी क्रॉम्पटन अपने पति की हत्या की दोषी, पोर्टलैंड की अदालत में दोषी पाया गया, नॉवेल के 11 साल बाद How to Murder Your Husband writer found guilty पति को मारी थी गोली, latest Crime News in Hindi

CrimeTak
follow google news

Latest Jury Verdict: बुधवार को जूरी ने नैंसी क्रॉम्पटन ब्रॉफी को अपने पति शेफ़ डेनियल ब्रॉफी की हत्या के मामले में सेकेंड डिग्री मर्डर का दोषी पाया है। जूरी के फैसले के मुताबिक़ डेनियल ब्रॉफी को नैंसी क्रॉम्पटन ब्रॉफी ने ही उस वक़्त गोली मारी थी जब वो अपने कलिनरी स्कूल में बच्चों को कुकिंग की क्लास देने की तैयारी कर रहे थे।

अपने नॉवले ‘HOW TO MURDER YOUR HUSBAND’ की वजह से अमेरिका से लेकर पोर्टलैंड की अदालत तक में सभी की जुबान पर रहने वाली नैंसी क्रॉम्पटन ब्रॉफी जूरी का फैसला सुनते ही सुबक पड़ी। जूरी के फैसले के मुताबिक नैंसी क्रॉम्पटन ब्रॉफी ने 2 जून 2018 को सुबह 7.30 बजे अपने पति डेनियल ब्रॉफी का उनके कलिनरी इंस्टीट्यूशन तक पीछा किया और फिर अपनी ग्लॉक 9mm की पिस्तौल से अपने पति को दो गोलियां मारी, एक गोली उनकी पीठ पर लगी जबकि दूसरी गोली उनके सीने को भेदती हुई निकल गई।

यह भी पढ़ें...

Daniel Brophy Murder Case: जूरी का मानना है कि हर क़त्ल के पीछे कोई न कोई मक़सद होता है। और केवल नैंसी क्रॉम्पटन ब्रॉफी के पास ही अपने पति को कत्ल करने का मक़सद था। मल्टनोमाह काउंटी के सीनियर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी शॉन ओवरस्ट्रीट का कहना है कि क़त्ल के पीछे असली वजह सिर्फ पैसा नहीं था, बल्कि उस ज़िंदगी को जीने की हसरत थी जो डेनियल ब्रॉफी अपनी पत्नी नैंसी को दे नहीं पा रहे थे जिसके लिए नैंसी की छटपटाहट थी।

हालांकि अदालत में खड़े होकर 71 साल की नैंसी क्रॉम्पटन ने इस दलील का विरोध करते हुए कहा था कि अगर उनके पति ज़िंदा होते तो यकीनन उनकी माली हालत ज़्यादा बेहतर रहती। हालांकि खुद नैंसी ने इस बात को अदालत में स्वीकार किया कि जिस रोज उनके पति की हत्या हुई उस रोज़ की सारी बातों अब उन्हें अच्छी तरह से याद भी नहीं हैं। नैंसी ने ये भी दलील दी कि डेनियल के कलनरी इंस्टीट्यूट के पास उस सुबह उनकी मिनी वैन के विजुअल का मिलना महज एक इत्तेफाक हो सकता है।

Second Degree Murder Case: अपनी दलील ने उस बंदूक और घोस्ट गन की पूरी किट के बारे में अदालत को बताया कि असल में वो सब कुछ उनके अगले नॉवेल को लिखने से पहले उनकी रिसर्च के लिए ही उन्होंने खरीदा था। जूरी इस बारे में सज़ा का ऐलान13 जून को करेगा। जानकारों के मुताबिक नैंसी क्रॉम्पटन ब्रॉफी को कम से कम 25 साल की क़ैद हो सकती है। क्रॉम्पटन ब्रॉफी की किताब में हत्या की कोशिश, वासना, अपराध और बेवफ़ाई जैसे विषय होते हैं। किसी भी रोमांटिक सस्पेंस नॉवेल के ये बेहद सामान्य विषय हैं।

रोमांस के नॉवेल लिखने में माहिर और मशहूर नैंसी क्रॉम्पटन ब्रॉफी ने 2011 में ‘HOW TO MURDER YOUR HUSBAND’ नाम से एक लेख लिखा था। और इस लेख के छपने के क़रीब सात साल के बाद नैंनी क्रॉम्पटन ब्रॉफी के पति डैनियल ब्रॉफी की साल 2018 में हत्या हो जाती है। ये हत्या डैनियल के ओरेगन कलिनरी इंस्टीट्यूट की किचन में हुई थी, जहां डैनियल को दो गोली मारी गई थी। पुलिस के मुताबिक डैनियल की लाश सबसे पहले उनके छात्रों ने देखी थी। वो अपनी किचन में औंधे मुंह गिरे पड़े थे और उनके आस पास खून ही खून बिखरा हुआ था।

पुलिस की तफ़्तीश में नैंसी की कार को डैनियल के संस्थान के आस पास ही देखा गया था और कई दूसरे संदिग्ध सबूतों के आधार पर नैंसी क्रॉम्पटन को पुलिस ने साल 2020 में गिरफ़्तार कर लिया था।

    follow google newsfollow whatsapp