लखीमपुर खीरी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पीड़ित परिवारों से मिलेंगे अखिलेश यादव

CHIRAG GOTHI

07 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

Hearing on Lakhimpur Kheri in Supreme Court today Akhilesh Yadav will meet the families of the victims

CrimeTak
follow google news

Lakhimpur Kheri : सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी कांड मामले की आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही इस मामले में संज्ञान ले लिया था। उधर, आज अखिलेश यादव लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लखीमपुर पहुंचकर मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात की। योगी सरकार ने बुधवार को ही लखीमपुर जाने पर लगी रोक हटाई थी।

यह भी पढ़ें...

देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई

लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले में चीफ जस्टिस गुरुवार यानी आज सुनवाई करेंगे। उधर, इस मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई है। अब प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बाद अखिलेश यादव लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। दोपहर 1 बजे के आसपास अखिलेश यादव किसान नक्षत्र सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास ग्राम लहबड़ी थाना धौरहरा जाएंगे। इसके बाद दोपहर 2:15 पर पत्रकार रमन कश्यप के आवास निघासन जाएंगे फिर दोपहर 3:45 बजे किसान लवप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पलिया जाएंगे।

इससे पहले लंबे घमासान के बीच मिली इजाजत मिलने के बाद राहुल-प्रियंका कल सीतापुर से लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। रात को पलिया कलां में उन्होंने हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात की थी। दोनों नेता निघासन में मृतक पत्रकार के परिवार से भी मिले थे।पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए। साथ साथ उन्होंने सवाल खड़ा किया था कि अब तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ?

लखीमपुर में किसानों का प्रदर्शन हो रहा था, उस दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसमें चार किसान मारे गए थे, वहीं कुचलने वाली गाड़ी के चार लोगों की भी मौत हुई थी। इन्हें बीजेपी समर्थक बताया गया था। घटना में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का नाम आया था। आरोप है कि आशीष मिश्रा ही वह गाड़ी चला रहे थे जिससे हादसा हुआ था।

    follow google newsfollow whatsapp