Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत (Panipat) में हनुमान सभा में शामिल हुए हुड़दंगियों (Goons) ने चाकू मारकर (Stabbing) टीटी की हत्या (Murder) कर दी। टीटी के बेखौफ हत्यारों का बीच सड़क पर लाठी डंडे लहराते हुए का डांस वीडियो भी सामने आया है। हरियाणा के पानीपत में सनौली रोड पर बुधवार देर रात एक रेलवे टीटीई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Haryana Crime: रामलीला देखने गए टीटी को हुड़दंगियों ने चाकू से गोद डाला, मौके पर मौत
Panipat TT Murder: हत्यारोपियों का हथियार लहराते का वीडियो भी हुआ वायरल हो रहा है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT

06 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
हनुमान सभा की आड़ में हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद बदमाशों की एक वीडियो भी वायरल हुई जिसमें बदमाश सरेआम हथियार लहराते दिखाई दे रहे हैं बदमाश पंजाबी गाना मित्रा न शोक हथियारा दा और हरियाणवी गानों पर बीच सड़क पर नाचते नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT
मृतक के चाचा की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक उग्राखेड़ी निवासी मनप्रीत को खेल कोटे से रेलवे में मिली टीटीई के पद पर कार्य करते थे। बुधवार रात मनप्रीत और उसका चचेरा भाई पानीपत से अपनी एक्टिवा पर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सनौली रोड मार्बल मार्केट के पास कुछ युवकों से मनप्रीत की कहासुनी हो जाती है।
दरअसल हथियारों से लैस नकाबपोश युवक बीच सड़क डीजे के साथ हथियार, लाठी-डंडे लहराते डांस कर रहे थे। यह लहुड़दंगी आते-जाते कई लोगों को परेशान भी कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे मनप्रीत ने विरोध किया जिसके बाद मनप्रीत को मार डाला गया। मनप्रीत और उसके भाई हमले में घायल हो गए। आरोपी दोनों घायलों को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।
राहगीरों ने आनन-फानन में युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनप्रीत की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए।
इस मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ADVERTISEMENT
