Rewari Murder Case: रेवाड़ी में साले (Brother in Law) की पत्नी (Wife) के प्यार (Love) में अंधे नंदोई ने प्रेमिका (Girlfriend) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर के बेडरुम में ही खून से लथपथ मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Haryana Crime: साले की बीवी से हुआ इश्क, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, खुद को भी किया शूट
Rewari Murder: साले की पत्नी के प्यार में अंधे नंदोई ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर के बेडरुम में ही खून से लथपथ मिले हैं।
ADVERTISEMENT
07 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
पुलिस के मुताबिक नूंह के गांव जिमरावत का रहने वाला 32 साल का जगदीश बीती रात चुपके से रेवाड़ी के दुल्हेड़ा में अपने साले महेश के घर में घुस गया। जगदीश सीधे महेश की पत्नी के बेडरुम में दाखिल हुआ और कमरा अंदर से बंद कर लिया। कमरे में सो रही 28 वर्षीय शीतल कुछ समझ पाती जगदीश ने शीतल के सिर में गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
सिर में गोली लगने से शीतल की मौत हो गई। शीतल की हत्या करने के बाद जगदीश ने खुदकेसिरमेंभी गोलीमार ली। गोली लगने से जगदीश की भी मौके पर मौत हो गई। महेश ने बताया कि रात करीबन 11 बजे वो बाथरूम करने के लिए उठा था तभी उसे धमाके की आवाज सुनाई दी।
एक के बाद एक दो धमाके की आवाज सुनकर महेश ने दरवाजा तोड़ा और जब कमरे में दाखिल हुआ तो उसके होश उड़ गए। कमरे में पत्नी शीतल और जीजा जगदीश दोनों ही खून से लथपथ पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 8 साल पहले महेश ने अपनी बहन पूनम की शादी नूंह के रहने वाले जगदीश से की थी। महेश के दो बच्चे भी हैं। करीबन आठ माह पहले बहन पूनम की तबीयत खराब हुई तो महेश ने अपनी पत्नी शीतल को जगदीश के घर पूनम की मदद के लिए भेज दिया था। इसी बीच बीमारी के चलते जगदीश की पत्नी पूनम की मौत हो गई। पूनम की मौत के बाद बच्चों की देखभाल के लिए शीतल जगदीश के घर रुक गई और इसी दौरान जगदीश व शीतल में प्यार हो गया।
दोनों करीबन छह महीने साथ भी रहे। जिसके बाद करीब एक महीने पहले ही शीतल को महेश घर वापस ले आया। शीतल के जाने से जगदीश को इतना सदमा पहुंचा कि उसने देर रात शीतल की हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली। पुलिस को मौके से देशी कट्टा, दो खोल और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जाँच की जा रही है कि आखिर हत्या और आत्महत्या किन कारणों से की गई है।
ADVERTISEMENT