Haryana Crime News: मुरादाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी हो गई जिसमें ठग ने पीड़ित के बेटे की कार निर्माण कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह सूचना दी। कंपनी का कर्मचारी होने का दावा करने वाले आरोपी ने पीड़ित के बेटे का पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र भी भेजा था जो बाद में फर्जी निकला। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यूपी से गुरुग्राम गया नौकरी ढूंढने, नौकरी का झांसा देकर पिता से ठग लिए पांच लाख रुपये, खतरनाक है ये गैंग
Haryana Crime News: मुरादाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी हो गई जिसमें ठग ने पीड़ित के बेटे की कार निर्माण कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।
ADVERTISEMENT

जांच में जुटी पुलिस
05 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 5 2023 8:30 PM)
नौकरी का झांसा देकर पिता से ठग लिए पांच लाख रुपये
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के खड़ाना गांव के निवासी मेघराज सिंह द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, उन्होंने पिछले साल 20 मई को अपने एक परिचित हाजी मुजीबर रहमान के माध्यम से हाजी मोहम्मद नजर से बात की थी। नजर ने गुरुग्राम स्थित मारुति सुजुकी लिमिटेड में उपप्रबंधक होने का दावा किया था। पुलिस के मुताबिक, नजर ने दावा किया था कि वह पीड़ित के बेटे चंद्र विजय सिंह की कंपनी में उपप्रबंधक के पद पर नौकरी लगवा देगा जिसमें 45,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
कार निर्माण कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा
सिंह ने अपनी शिकायत में कहा,'' मैं, 23 मई को हाजी मुजीबर रहमान और अपने बेटे के साथ नज़र से मिलने के लिए मारुति कंपनी के कार्यालय पहुंचा जहां गेट नंबर एक पर नजर कंपनी की वर्दी में मिलने के लिए आया। उसने फिर से मुझे कंपनी में मेरे बेटे की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।'' शिकायतकर्ता ने कहा,''इसके बाद हम एक ढाबे पर पहुंचे और नजर ने पांच लाख रुपये की मांग रखी। मैनें उसे 3.5 लाख रुपये नगद और बाकि की राशि उसके बैंक खाते में भेज दी। इसके बाद उसने तीन दिन में नौकरी मिल जाने का दावा किया।''
खतरनाक गैंग से बचके रहना
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें पांच जून को स्पीड पोस्ट से पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र मिला। सिंह ने कहा,''जब एक जुलाई को मैं और मेरा बेटा कंपनी पहुंचे तो अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र को फर्जी बताया।'' सिंह ने शिकायत में कहा कि नजर कई लोगों से इस तरह पैसे ठग चुका है। उसने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद पीड़ित को पुलिस के पास जाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 18 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने कहा,''प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''
(PTI)
ADVERTISEMENT
