Crime News: पांच साल तक सौतेली बेटी से करता रहा रेप, पुलिस ने किया सौतेले बाप को गिरफ्तार

Haridwar Rape News: पांच साल तक सौतेले बाप ने अपनी नाबालिग बेटी से किया रेप

Social Media

Social Media

01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Haridwar Rape News: पिछले पांच वर्षों से अपनी नाबालिग सौतेली पुत्री (Step-Daughter) के साथ कथित रूप से दुष्कर्म (Rape) कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कनखल क्षेत्र में यह मामला तब सामने आया जब 15 वर्षीय पीड़िता की दिव्यांग मां ने इसका पता चलने पर पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दी। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी अशोक के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने कहा कि पीड़िता की चिकित्सीय जांच करवाई गई है। बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला आरोपी हरिद्वार के कनखल में दर्जी का काम करता है जिसने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद 14 साल पहले एक दिव्यांग महिला के साथ विवाह कर लिया था। उन्होंने कहा कि उस महिला की पहले से एक पुत्री थी जिसे सोमवार देर शाम एक बार फिर घर पर अकेला पाकर आरोपी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पिछले पांच साल से अपने सौतेला पिता की करतूत से परेशान पीड़िता ने मां के घर लौटने पर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद मां ने पति के खिलाफ तहरीर दी। 

    follow google newsfollow whatsapp