Gurugram Gamla Chor: गुरुग्राम में लग्जरी कार में गमले चुराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये गमले G-20 summit के लिए लाए गए थे। इस सिलसिले में पुलिस ने मनमोहन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार बरामद और चोरी किए गए गमले बरामद कर लिए है।
गुरुग्राम: पकड़ा गया गमले चुराने वाला!
Gurugram Gamla Chor: गुरुग्राम में लग्जरी कार में गमले चुराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT

gamla chor viral video
01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
ADVERTISEMENT
मंगलवार सुबह गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर से गमले चुराते दो 'लग्जरी चोरों' का वीडियो सामने आया था।
ये घटना गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर क्षेत्र में हुई थी। इस सिलसिले में गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
सबसे पहले पुलिस कार के नंबर से उसके मालिक तक जा पहुंची। पता चला कि ये कार मनमोहन नाम के व्यक्ति की पत्नी के नाम पर थी। पूछताछ की तो पता चला कि वारदात वक्त मनमोहन कार में मौजूद था। मनमोहन ने पुलिस को सारी कहानी बयां की। उसने बताया कि उसने और उसके साथ नवाब सिंह ने गमले चोरी किए थे। इस मामले में आरोपी नवाब सिंह को पुलिस तलाश रही है। मनमोहन गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके का रहने वाला है। वह प्रॉपर्टी डीलर है। आरोपी नवाब सिंह गुरुग्राम अथॉरिटी में GMD के पद पर है।
जांच में पता चला कि मनमोहन अपने साथी नवाब के साथ kia carnival कार से दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहा था, तभी उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
ADVERTISEMENT
