श्रेया भूषण की रिपोर्ट
लव अफेयर छुपाने के लिये मां ने ली 8 साल के मासूम की जान
विवाह के बाहर सम्बंधों की एक ऐसी दास्तान जिसे जिसने सुना कांप कर रह गया। इस बीवी ने न सिर्फ अपने पति को धोखा दिया बल्कि अपने ही हाथों अपनी कोख भी उजाड़ ली।
ADVERTISEMENT

16 May 2024 (अपडेटेड: May 16 2024 5:21 PM)
Gurgaon: एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला अरविंद कुमार 3 साल पहले गुरुग्राम में एक घर किराये पर लेता है जहां वो अपनी पत्नी पूनम और 8 साल के बेटे कार्तिक के साथ रहता है। अरविंद की पत्नी एक हाउसवाइफ थी जिसका ज्यादातर वक्त घर और बेटे का खयाल रखने में ही निकलता था। 13 मई की सुबह अरविंद काम पर जाता है, बीवी को घर और बेटे को स्कूल छोड़ के। बेटा घर से बस थोड़ी ही दूर एक स्कूल में पढ़ता था। मगर अरविंद को अंदाजा भी नहीं था की उस रोज वो अपने बेटे को आखिरी बार देख रहा है।
ADVERTISEMENT
मां का आंचल बना फांसी का फंदा
दिन चढ़ता है और दोपहर के 2 बजते हैं। कार्तिक अपने स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल से निकलता है तो देखता है की उसकी मां उसे लेने नहीं आई है। चूंकि स्कूल से घर नजदीक ही था लिहाजा वो खुद ही घर की ओर बढ़ चलता है। कार्तिक जब घर पहुंचता है तो वो अपनी मां के साथ बेडरूम में एक अनजान शख्स को पाता है। वो आदमी घबरा कर घर से बाहर भाग जाता है। पूनम हड़बड़ा जाती है, उसे लगता है की कार्तिक अपने पिता को उसके इस नाजायज रिश्ते के बारे में बता देगा। पूनम तभी अपने साड़ी के आंचल से अपने 8 साल के मासूम बेटे का गला घोंट कर हत्या कर देती है।
एक सच को छिपाने के लिये सौ झूठ
कत्ल करने के बाद पूनम खुद को बचाने के लिए अपने पड़ोस में रह रहे रमेश दीक्षित के घर जा कर उसका दरवाज़ा पीटती है। रमेश जो की नाइट शिफ्ट में काम कर सुबह घर लौटा था गहरी नींद में सोया था। जब उसे एहसास हुआ की दरवाजे पर कोई बार-बार दस्तक दे रहा है तो वो घबरा कर उठा और घर का दरवाजा खोला। पूनम वहां बदहवास हालत में खड़ी थी और बस यही कह रही थी की मेरा बेटा उठ नहीं रहा। रमेश फौरन पूनम के साथ उसके घर की ओर लपका। उसने देखा की घर के अंदर कार्तिक फर्श पर पड़ा हुआ है और उसकी सांसे थम चुकी हैं। ये देख कर रमेश ने कार्तिक के पिता अरविंद को कॉल किया और कहा की आपका बेटा अचानक बीमार पड़ गया है। ये सुनते ही अरविंद उल्टे पांव घर की ओर भागा।
पति से नहीं छिपा बेवफा बीवी का सच
अरविंद जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी। उसकी बीवी के रोने की आवाज़ घर के बाहर तक आ रही थी। घर के अंदर उसका बेटा कार्तिक अपनी मां की गोद में बेसुध पड़ा था। उसके गले पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। अरविंद ने फौरन बेटे को गोद में उठाया और पास के एक अस्पताल पहुंच गया। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। थोड़ी ही देर बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद कार्तिक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने में वक्त था मगर तब तक बेटे के गले पर निशान देख कर अरविंद को अपनी बीवी पर शक हो चुका था। लिहाजा ये बात उसने पुलिस को साफ-साफ बता दी और इस बाबत पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी। पुलिस ने फौरन उसकी बीवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान कार्तिक की मां पूनम ने कई बार अपना बयान बदला। पहले उसने कहा की जब कार्तिक स्कूल से आया तब उसकी तबीयत खराब थी और वो अचानक जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। फिर उसने कहा की कार्तिक ने अपनी बॉटल से पानी पिया जिसके बाद वो जमीन पर गिर गया।
हार कर कुबूला बेटे का कत्ल
पर आखिरकार 14 मई की सुबह पूनम ने पुलिस के कड़े सवालों के सामने हार मान ली और अपना जुर्म कुबूल करते हुए बता दिया कि उसने ही अपने बेटे की हत्या की है। पुलिस ने जब हत्या की वजह पूछी तो एक बार फिर वो अपना बयान बदलने लगी। पहले उसने कहा की कार्तिक की पैंट पर पेंट का दाग लगा था इसलिए उसने गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। फिर उसने कहा कि कार्तिक ने स्कूल में अपनी किताब खो दी थी जिस लिये तैश में आकर उसने कार्तिक की पिटाई की। मगर जब सारे झूठ पकड़े गये तब जाकर उसने पुलिस को बताया की उसने अपना अफेयर छुपाने के लिए अपने बेटे की जान ली। बाद में सबूत मिटाने की नियत से उसने कार्तिक के कपड़े बदले और उतारे गये कपड़ों को धो कर सुखा दिया। अब पुलिस पूनम के आशिक की तलाश कर रही है जो की वारदात के बाद से फरार है।
ADVERTISEMENT
