GURUGRAM CLASH: पटौदी में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, गोलियां और पत्थर चले, इलाका बन गया छावनी

गुरुग्राम में सोमवार की रात पटौदी के बाबरशाह मोहल्ले में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष के बात हालात तनावपूर्ण हो गए जिसकी वजह से पुलिस को पूरे इलाके को अपने कब्जे में घेरने को मजबूर कर दिया। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। ये झगड़ा

गुरुग्राम के पटौदी में खूनी संघर्ष के बाद इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया

गुरुग्राम के पटौदी में खूनी संघर्ष के बाद इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया

07 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

गुरुग्राम के पटौदी में सोमवार की रात दो गुटों में खूनी संघर्ष के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक गुट के कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार पर उस वक़्त हमला कर दिया जब बजरंग दल के कार्यकर्ता एक पुराने झगड़े को निपटाने के लिए वहां मौजूद थे...तभी अचानक वहां पथराव की वारदात शुरू हो गई। दबंग बदमाशों के साथ आई भीड़ ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि जमकर तोड़ फोड़ शुरू कर दी। 

मामला पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले का है जहाँ बीते हफ्ते भर से चल रहा झगड़ा बीती रात इस कदर बढ़ा कि बात का बतंगड़ बनता चला गया...और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ सड़कों पर  गई।

हालात इतने नाजुक हो गए कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई और देखते ही देखते दोनों गुट सड़क पर आमने सामने आ गए। और फिर जमकर पथराव शुरू हो गया। हालात इस कदर खराब हो गए कि पुलिस को हालात काबू में करने के लिए बड़े जतन करने पड़े। पथराव की वजह से वहां मौजूद तमाम गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ियों के शीशे टूट गए। इतना ही नहीं दबंगों ने पथराव के दौरान ही फायरिंग भी की। जिससे गोली लगने की वजह से एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के लिए उस शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

गुरुग्राम के पटौदी मेंं सोमवार की रात दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया...फिलहाल हालात को संभालने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसी बीच पुलिस को वो सीसीटीवी मिल गया है जहां से असल में इस बवाल की शुरूआत बताई जा रही है।
असल में कुछ लड़कों का सोशल मीडिया पर किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था..जिसको लेकर राकेश द्वारा बजरंगदल रेवाड़ी और बजरंगदल गुरुग्राम से संपर्क किया गया और जब यह सभी लोग बाबरशाह मोहल्ले में पहुंचे की तभी वहां दूसरे गुट के लोगो ने बजरंगदल के युवकों पर पथराव कर दिया.....अचानक हुए पथराव में मौके पर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लड़कों को चोट  गई...

जानकारी यह भी है के बजरंगदल के दर्जनों युवक बाबर शाह मोहल्ले में दूसरे गुट के लड़को को बाज़ आने की चेतावनी देने गए थे की तभी सैकड़ो लोगो ने बजरंगदल के युवको पर पथराव शुरू कर दिया...

दो गुटों में तनाव की खबर के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया लेकिन आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है....

    follow google newsfollow whatsapp