Crime News: मैट्रिमोनी साइट (Matrimonial Sites) पर लोग अपने जीवनसाथी की तलाश करते हैं. दोनों को समझ आता है तो बात आगे तक पहुंचती है. लेकिन गुजरात (Gujrat) के पोरबंदर (Porbanadar) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर बेहद हैरानी होगी. एक शख्स ने मैट्रिमोनी साइट से अपनी जीवनसाथी चुनी और उससे शादी कर ली. बाद में पता चला कि उस महिला पर तमाम चोरी के आरोप है. महिला पर 5000 कारों की स्मग्लिंग का आरोप है. इनमें से कई अपराध उसने अपने पहले पति के साथ मिलकर किए. ये कोई आम महिला नहीं थी बल्कि एक अपराधी है.
Crime News: ऑनलाइन मिली लड़की से की शादी, 5000 कारों की स्मग्लर निकली दुल्हन
Crime News: पोरबंदर (Porbandar) में महिला ने खुद को तलाकशुदा (Divorced) बताकर की दूसरी शादी, पति को पता चला कि महिला एक अपराधी है.
ADVERTISEMENT

Crime News
16 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोरबंदर के रहने वाले जालाराम कुटीर के विमल करिया का गुवाहाटी की रीता दास से मैट्रिमोनी साइट पर परिचय हुआ था. रीता ने एप पर खुद को तलाकशुदा बताया था. यहीं बातचीत के बाद विमल और रीता ने शादी करने का फैसला लिया था. विमल ने शादी से पहले रीता से तलाक के सबूत मांगे थे लेकिन उसने टालमटोल कर दिया. उसने कहा कि उसकी शादी बहुत कम उम्र में पंचायत में हुई थी इसलिए उसके पास शादी का कोई सबूत नहीं है. रीता की बात पर विश्वास करके विमल ने उससे शादी कर ली. शादी के 6 महीने बाद रीता असम चली गई ये बोलकर कि जमीन से जुड़ा उसे कुछ काम है. वहां जाकर वो उसे कभी-कभी फोन कर लिया करती थी और कुछ दिन बात उसने अपनी फोन बंद कर लिया और कभी वापस नहीं आई.
ADVERTISEMENT
Crime News: कुछ दिन बाद विमल को एक कॉल आया और उसने खुद को रीता का वकील बताया. उसने कहा कि रीता हिरासत में है और उसकी जमानत के लिए 1 लाख रूपये लगेंगे. ये सुनने के बाद विमल को लगा कि जमीन से जुड़े मामले में वो जेल गई है. विमल ने 1 लाख रुपये वकील को भेजे और बदले में अदालत के कागज मांगे. कागज मिलने पर विमल को पता चला कि महिला का नाम रीता दास नहीं बल्कि रीता चौहान है और ये भी पता चला कि जमीन नहीं बल्कि चोरी के मामले में हिरासत में है.
विमल ने जब गूगल किया कि असम की रहने वाली रीता चौहान के नाम पर चोरी, अपराधिक साजिश, हथियारों की तस्करी, डकैती और गैंडों के अवैध शिकार जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. उसे ये भी पता चला कि रीता एक अंतर्राष्ट्रीय चोर की पत्नी है. ये सब पता चलने के बाद विमल ने रीता को फोन किया पर रीता ने उसे ब्लॉक कर दिया था.
रीता पर 2015 में कार चोरी का केस हुआ था जिसमें उसने एक बीएमडब्ल्यू (BMW) कार की चोरी की थी. रीता का कहना है कि अनिल चौहान कार चोरी करता था और उसकी पत्नी होने की वजह से मुझपर सह-आरोपी बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
