सूरत से संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
Gujarat Crime News: प्यार और नफरत में उलझी के खूनी कहानी गुजरात के सूरत शहर की है। यहां वराछा पुलिस थाना के पाटीचाल इलाक़े में अपने दूसरे प्रेमी के साथ रह रही पूजा नाम की युवती के प्रेमी चिराग की हत्या कर दी। चिराग के हत्या के बाद अनीश ने गर्लफ्रेंड को किडनैप कर लिया।जानकारी के मुताबिक पूजा के पूर्व प्रेमी अनीश अयूब सोडावाला नामक शख्स ने चिराग पर चाकू के वार कर उसकी हत्या कर दी और पूजा का अपहरण कर फरार हो गया था।
Ex Boyfriend की खूनी साजिश, गर्लफ्रेंड के नए प्रेमी का किया मर्डर, गर्लफ्रेंड को किया किडनैप
Gujarat Crime News: गुजरात के सूरत में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के प्रेमी की हत्या कर दी, पुलिस ने अनीस नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT

जांच में जुटी पुलिस
08 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 8 2023 9:42 PM)
प्रेमिका के सामने नए प्रेमी की हत्या
ADVERTISEMENT
सूरत की वराछा थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण की गई पूजा को छुड़ा लिया और पूजा के प्रेमी चिराग की हत्या करने और पूजा का भी अपहरण करने के मामले में अनीश अयूब सोडावाला को गिरफ्तार कर लिया है। सूरत के पाटीचाल इलाके में पूजा नाम की युवती अपने पूर्व प्रेमी अनीश अयूब सोडावाला को छोड़कर नये प्रेमी चिराग उर्फ अन्नू के साथ रहती थी। इस बात की जानकारी जब युवती के पूर्व प्रेमी अनीश अयूब सोडावाला को हुई तो अनीश 5 जुलाई की सुबह पूजा के घर पहुंचा था और पूजा को डरा धमका वहाँ से अपहरण करने की कोशिश करने लगा। तभी पूजा का प्रेमी चिराग़ पूजा को बचाने के लिए बीच में आ गया। चिराग़ को रास्ते से हटाने के लिए अनीश ने चाकू से चिराग पर कई वार किए। चिराग को लहूलुहान कर अनीश अपनी पूर्व प्रेमिका पूजा को बालों से खींचते हुए अपरहण कर ले गया।
बाल से खींचते हुए प्रेमिका को ले गया
कातिलाना हमले से घायल हुए चिराग़ को उसके घरवाले इलाज के लिए फौरन ही स्मीमेर अस्पताल लेकर गए थे जहां कुछ घंटों बाद चिराग़ ने दम तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी सूरत के वराछा थाना पुलिस को मिली थी तो वराछा थाने की पुलिस सीधे पहले अस्पताल पहुँची थी जहां चिराग़ के घरवालों से इस वारदात को लेकर जानकारी हांसिल की थी। इसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए हत्या और अपनी पूर्व प्रेमिका पूजा के अपहरण कर ले जाने वाले अनीश अयूब सोडावाला की तलाश में जुट गई थी। ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर हत्या कर अपनी ही पूर्व प्रेमिका का अपहरण करने वाले अनीश को ट्रेस कर सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके से गिरफ्तार किया था और पूजा को सकुशल उसके चंगुल से छुड़ा लिया।
ADVERTISEMENT
