Live in Partner Murder: दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस को 3 मार्च की देर रात एक फ्लैट के अंदर अलमारी से लाश मिली है। लड़की के पिता के मुताबिक घरवाले उससे एक दिन पहले से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे मगर वो फोन नहीं उठा रही थी। इसी के बाद उसके पिता उसे तलाशते हुए इस फ्लैट पर पहुंचे थे। दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर दाखिल होने के बाद भी बेटी रुखसार का कुछ पता नहीं था। थक हार कर पिता ने किसी सुराग की उम्मीद में फ्लैट की तलाशी लेनी शुरू की। और बस तभी अलमारी खोलते ही उनके होश फाख्ता हो गये। अलमारी में रुखसार की लाश छिपाई गई थी।
अलमारी से मिली गर्लफ्रेंड की लाश; लिव इन रिश्तों का खौफनाक अंजाम
लिव इन में बॉयफ्रेंड के साथ रहने वाली लड़की की लाश अलमारी से मिली, लड़का फरार।
ADVERTISEMENT

Crime Tak
04 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 4 2024 7:30 PM)
डेढ़ महीने से रह रही थी लिव इन में
ADVERTISEMENT
रुखसार के पिता मुस्तकीम के मुताबिक वो पिछले डेढ़ महीने से अपने बॉयफ्रेंड विपुल के साथ इसी फ्लैट में रह रही थी। मगर अब उसका लिव-इन पार्टनर मौके से गायब था। इसी के बाद पिता मुस्तकीम ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में ही साफ हो गया कि मामला मर्डर का है। रुख्सार के जिस्म पर चोट के निशान थे। खासतौर से गले पर मौजूद निशान गला दबा कर की गई हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।
पुलिस को लिव इन पार्टनर पर शक
जाहिर है शक की सुई विपुल की ओर इशारा कर रही थी। मगर सूरत का रहने वाला विपुल मोबाइल फोन बंद कर फरार हो चुका था। वो डेढ़ महीने तक रुख्सार के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा मगर रुख्सार के घरवालों को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। ऐसे में पुलिस का काम पेचीदा हो गया है। फिलहाल पिता की शिकायत पर पुलिस ने द्वारका के डाबरी थाने में कत्ल की एफआईआर दर्ज कर ली है। रुखसार की लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और कत्ल के तरीके की पुष्टी के लिये पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही विपुल को लेकर पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।
ADVERTISEMENT
