Gujarat News: गुजरात के अरवल्ली में पटाखों के गोदाम में आग लगने से चार मजदूरों की मौत

Aravalli News: गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा कस्बे के पास पटाखों के एक गोदाम में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से कम से कम चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

20 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 20 2023 9:00 PM)

follow google news

Gujarat News: गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा कस्बे के पास पटाखों के एक गोदाम में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से कम से कम चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अरवल्ली के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि घटनास्थल से चार मजदूरों के जले हुए शव बरामद हुए।

वहीं, स्थानीय दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। 

उन्होंने बताया कि आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई और गांधीनगर तथा हिम्मतनगर नगरपालिकाओं की टीम की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया, 'आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।'

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए अधिकारियों को यातायात अवरुद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp