Swami Chinmayananda Rape Case : रेप केस में फरार चल रहे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को अब भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. असल में 2011 में चिन्मयानंद के खिलाफ उनकी शिष्या ने रेप (Rape) का केस दर्ज कराया था. ये केस शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली LLM की एक स्टूडेंट ने दर्ज कराया था. इस पूरे कांड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसे लेकर छात्रा ने दावा किया था कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स स्वामी चिन्मयानंद है जो उसका यौन शोषण कर रहा है.
Swami Chinmayananda : छात्रा से रेप के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद भगोड़ा घोषित
UP Crime News : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद भगोड़ा घोषित (swami chinmayananda on rape of llm student case).
ADVERTISEMENT

15 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
ADVERTISEMENT
पीड़िता पर 5 करोड़ रंगदारी की भी हुई थी FIR
इस केस के बाद चिन्मयानंद के वकील ने भी क्रॉस एफआईआर कराई थी. जिसमें दावा किया गया था कि पीड़ित लड़की और उसके दोस्तों ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे थे. जिसे लेकर एफआईआर भी कराई गई थी. लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जब से एफआईआर हुई वो कभी भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. उनके खिलाफ MP-MLA कोर्ट में केस चल रहा है. कोर्ट में कभी भी पेश नहीं होने पर कोर्ट ने धारा-82 की कार्रवाई करते हुए चिन्मयानंद को भगोड़ा घोषित कर दिया था.
अब जल्द ही चिन्मयानंद की फरारी से जुड़ा नोटिस उनके आश्रम पर लगाया जाएगा. इसके बाद भी अगर वो कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है. अब चिन्मयानंद को 16 जनवरी 2023 को कोर्ट में हाजिर होना होगा.
ये भी कहा जा रहा है कि 2011 में रेप की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 2022 आने के बाद भी चिन्मयानंद एक भी पेशी पर कोर्ट में नहीं आए. इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. इस केस को लेकर साल 2017 में चिन्मयानंद के इस केस को वापस लेने की भी शुरुआत की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इस प्रार्थना पत्र को लोकहित से जुड़ा मामला बताकर खारिज कर दिया था.
ADVERTISEMENT
