प्रिवेश पांडेय की खबर
ELVISH YADAV CASE: सपेरे का सनसनीखेज खुलासा, सवालों के जवाब सुनकर हंस पड़े जज भी
ELVISH YADAV CHARGE SHEET: नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। एल्विश यादव से पूरे 121 सवाल पूछे गए जिनके जवाब एल्विश ने दिए मगर कुछ सवालों के जवाब सुनकर खुद जज साहब भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। हालांकि इसी बीच सपेरे राहुल ने एक सनसनीखेज बयान देकर इस मामले में रहस्य और बढ़ा दिया है।
ADVERTISEMENT

• 11:38 AM • 22 May 2024
ELVISH YADAV CASE: अपने रुआब, अपने लहजे और स्टाइल के लिए मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें अब बहुत जल्द बढ़ने वाली हैं। क्योंकि नोएडा पुलिस के बाद अब इस मामले की जांच ED ने भी शुरू कर दी है। असल में इस मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट के मुताबिक नोएडा पुलिस ने एल्विश समेत उसके 8 सहयोगियों पर लगे तमाम आरोपों को साबित करने का दावा किया है।
ADVERTISEMENT
एल्विश के केस में ED की एंट्री
ED अब इस केस से जुड़ी जानकारी नोएडा पुलिस से जुटाएगी और चार्जशीट में दर्ज अहम सबूतों के जरिए अपनी जांच को और आगे बढ़ाएगी। ये तो हुआ एल्विश यादव के मुकदमे से जुड़ा अपडेट लेकिन एल्विश यादव केस में अब एक बड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है। जी हां, पुलिस की चार्जशीट में एल्विश से पूछे गए 121 सवाल और उनके जवाब पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे क्योंकि कोर्ट में खुद जज साहब भी ये जवाब सुनकर हंस पड़े थे।
सपेरे राहुल का सनसनीखेज बयान
कई चौंकाने वाले सवाल भी सामने आए जिनके जवाब हैरत में डाल देते हैं। इसी बीच एल्विश को जहर सप्लाई करने वाले सपेरे राहुल का सनसनीखेज बयान भी सामने आ गया क्योंकि उसने जो कुछ कहा वो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।
पुलिस ने मुझे 24 घंटे की रिमांड पर लिया था। 16 नवंबर की रात करीब 12 बजे पुलिसवालों ने मुझे जगाया। उनके साथ वन विभाग वाले भी थे। एक नहर के रास्ते मुझे जंगल की तरफ ले गए और रास्ते में उतार कर मुझे सांप पकड़ने के लिये कहा। मैंने कहा मुझे सांप पकड़ना नहीं आता।
एल्विश से पूछा गया कि जब सपेरे के पास स्नेक वेनम नहीं था तो फिर ये वेनम कहां से आया? कहां से आई सपेरे की नीली डायरी? इस सिलसिले में जिस सपेरे राहुल को पुलिस ने पकड़ा था उसका जवाब वाकई चौंकाने वाला है। एल्विश से 121 सवाल पूछे गए और एल्विश ने सभी के जवाब दिए भी..
Crimetak के पास उससे पूछे गए 121 सवालों की फेहरिस्त है.. जिसमें पूछे गए सभी सवालों के जवाब एल्विश यादव ने पुलिस को दिए।
सवाल- आपके उपर क्या आरोप लगा है इसके बारे मे आपको क्या जानकारी है कृपया विस्तार से बताये।
जवाब- मेरे ऊपर रैव पार्टी में सापों के सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है।
सवाल- आपके ऊपर जो भी आरोप लगा है उस सबन्ध में आपका क्या कहना है।
जवाब- मेरे ऊपर गलत आरोप लगा है।
सवाल- आपके ऊपर ये आरोप क्यों लगाया गया है?
जवाब- मेरे ऊपर गलत आरोप लगे हैं लेकिन यह सही है कि मैंने कुछ वीडियो सापों के साथ शूट किये थे।
सवाल- आपके खिलाफ जो मुकदमा लिखा गया है आपको कब और कैसे जानकारी मिली? क्या आप वादी मुकदमा को पहले से जानते हैं?
जवाब- मेरे खिलाफ लिखाये गये मुकदमे के बारे में मुझे मीडिया के जरिये जानकारी मिली। जिसने मुकदमा लिखवाया है वह कौन है मैं नहीं जानता।
सवाल- राहुल नाम के सपेरे को आप कब से और कैसे जानते हैं?
जवाब- मैं राहुल नाम के सपेरे को नहीं जानता हूं।
सवाल- आप राहुल के अलावा कितने सपेरों को जानते हैं, अगर आप नहीं जानते तो क्या आपके दोस्त जानते हैं?
जवाब- मैं किसी सपेरे को नहीं जानता हूँ।
सवाल- आपको क्या साँप को गले में डालना या उसके साथ खेलना पकड़ना, घुमाना पकड़कर छूना अच्छा लगता है?
जवाब- मैने सापों के साथ फोटो शूट किया था क्योकि ठीक लगा था।
सवाल- क्या आपको जानकारी है कि अगर किसी को साँप काट ले तो वो मर सकता है?
जवाब- जानकारी है।
सवाल- आपको कौन-कौन से साँप को पकड़ना, छूना और गले मे डालना अच्छा लगता है? कृप्या विस्तार से बतायें।
जवाब- कोबरा, कैथ और रेड बैंड, ग्रीन जैक, ओरेन्ज जैक
सवाल- क्या आपने कभी किसी साँप को पकड़ा है या गले में डाला है? अगर हाँ तो कहां और कैसे कृप्या विस्तार से बतायें।
जवाब-- हां मैने डाला है। वीडियो शूट कराते समय मैने सापों को गले में डाला है तथा सांप के मुंह को पकड़कर वीडियो शूट कराया है।
सवाल- कृप्या बतायें की साँप कौन और कहाँ से ले कर आया था और उस दौरान उस पार्टी में आपके कौन-कौन दोस्त मौजूद थे?
जवाब- उस पार्टी में मेरे कई दोस्त मौजूद थे, सांप कौन लाया था मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
सवाल- साँप विषैला होता है इसकी जानकारी आपको है या नहीं?
उत्तर- जानकारी है।
सवाल- आपको अगर जानकारी है की साँप विषैला होता है और किसी व्यक्ति को काट ले तो उसकी मृत्यु हो सकती है यह जानते हुए भी आप साँप को अपने गले में डालते है ऐसा क्यों? कृप्या विस्तार से बतायें।
जवाब- जानकारी है।
सवाल- यदि आपको साँप काट ले तो क्या होगा? आपको साँप के जहर का असर होगा या नहीं?
जवाब-- हाँ, होगा।
ADVERTISEMENT
