खतरे में Donald Trump की जान, इस बार AK-47 से चलने वाली थी गोलियां, पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया

Attacker By AK-47 on Donald Trump killed in Operation: शनिवार को डॉनल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी जान पर खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। हमले के तीसरे रोज ही एक बार फिर उन पर हमला होने वाला था। और इस बार हथियार के तौर पर शायद AK-47 थी, लेकिन उससे पहले सिक्योरिटी एजेंट्स की मुस्तैदी से ये हमला टल गया और संदिग्ध को मौत के घाट उतार दिया गया। 

CrimeTak

• 12:19 PM • 17 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

रिपब्लिकन कन्वेंशन सेंटर के पास पकड़ा गया संदिग्ध

point

राष्ट्रपति का आधिकारिक उम्मीदवार की होने वाली थी घोषणा

point

पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया

Trump assassination attempt live updates: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पर हुए जान लेवा हमले का मामला अभी सुर्खियों से से उतरा भी नहीं था तभी यहां एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया जिसका ताल्लुक डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी रिपब्लिकन पार्टी से है।

Republican National Convention में पकड़ा गया संदिग्ध

असल में अमेरिका के मिल्वॉकी काउंटी में रिपब्लिकन पार्टी का एक कन्वेंशन होने वाला था। इसी कन्वेंशन में डॉनल्ड ट्रम्प को रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित करने वाली थी। लेकिन जिस जगह कन्वेंशन होने वाला था उसकी के पास ही सिक्योरिटी और सीक्रेट एजेंट्स को कुछ संदिग्ध लोग नज़र आए। एक संदिग्ध को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके पास से पुलिस को Ak-47 राइफल बरामद हुई है। 

संदिग्ध के पास से मिली AK-47

मिल्वॉकी की पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया है कि जिस लड़के को कन्वेंशन सेंटर के पास से पकड़ा गया उसकी उम्र 21 साल है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस लड़के को पकड़ा गया है उसका हुलिया देखकर पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोक लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से AK-47 के साथ साथ कई गोलियां भी बरामद की हैं।

Convention Centre के पास मार गिराया गया एक संदिग्ध

लेकिन इसी बीच सीक्रेट एजेंट्स ने एक एनकाउंटर में कन्वेंशन सेंटर के नजदीक एक संदिग्ध को मार गिराया। बताया जा रहा है कि सीक्रेट्स एजेंट्स जब वहां सिक्योरिटी का बंदोबस्त देखने के लिए गश्त कर रहे थे तभी उन्हें संदिग्ध नज़र आया। एजेंट्स को उस संदिग्ध के एक हाथ में चाकू भी नज़र आया। सीक्रेट्स एजेंट्स ने बिना मौका गंवाएं उसे फौरन घेर लिया। पहले ललकार कर उस संदिग्ध को अपना हथियार डालकर आत्म समर्पण करने को कहा लेकिन उस संदिग्ध ने एजेंट्स का कहा नहीं माना। तब सिक्योरिटी फोर्स के लोगों न फायरिंग करके उसे वहीं ढेर कर दिया। 

सिक्योरिटी फोर्स ने जारी किया वीडियो

इसी बीच एजेंट्स की तरफ से एक वीडियो फुटेज भी जारी किया। उस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो संदिग्ध आस पास के इलाके में घूमता नज़र आ रहा था और उसके एक हाथ में चाकू था। जब सिक्योरिटी एजेंट्स ने उसे अपना चाकू फेंककर खुद को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा गया तो उसने उस बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उस पर फायरिंग कर दी जिससे वो वहीं ढेर हो गया। 

सेकेंड के 100 वें हिस्से से बची थी ट्रम्प की जान

अब तो ये बात सारी दुनिया देख ही चुकी है कि कैसे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला किया गया था। हमलावर ने करीब 120 मीटर की दूरी से ट्रम्प पर निशाना साधा था। लेकिन किस्मत से ट्रम्प ने उसी वक्त अपने चेहरा घुमाया जिससे हमलावर का निशाना चूका और गोली ट्रम्प का कान छेदती हुई निकल गई और आई मौत टल गई।

Trump ने दिखाया जज्बा

गोली चलने की घटना के फौरन बाद ट्रम्प ने जैसे ही अपना कान हाथ से पकड़ा तो चौकन्ने सिक्योरिटी एजेंट्स ने बिना देरी किए अगले ही पल ट्रम्प को सुरक्षित वहां से दूर कर दिया। हालांकि गोली लगने से जख्मी हुए डॉनल्ड ट्रम्प ने उसी लहुलुहान हालत में अपना जज्बा दिखाया और वहां खड़े अपने समर्थकों के सामने नारे लगा जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। 
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp