Diwali: ऐसी रोक का क्या फायदा ? जमकर हुई आतिशबाजी, दिल्ली में लगी 200 से ज्यादा जगह आग

CHIRAG GOTHI

25 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

Delhi Diwali Fire: एक तरफ सुप्रीम कोर्ट का पटाखों पर बैन, दूसरी तरफ जमकर हुई आतिशबाजी। तो क्या ये सब सिर्फ दिखावे के लिए हो रहा है ? दिल्ली में 200 से ज्यादा जगह आग लगी।

CrimeTak
follow google news

Delhi Diwali Fire incident and pollution: दिवाली वाले दिन राजधानी दिल्ली में 200 से ज्यादा जगह आग लगी। दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक, हालांकि इसमें कोई बड़ी आग नहीं थी। हालांकि राजधानी में जमकर आतिबाजी हुई। अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि जब सरकारें इस पर लगाम ही नहीं लगा सकती तो फिर ऐसी पाबंदी क्या फायदा ? या फिर जानबूझकर सब होने दिया जा रहा है !

Fire incidents in Delhi: दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, इस साल दिवाली के दिन 201 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली। पिछले साल यानी 2021 में 152 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली थी। इस हिसाब से इस बार आग लगने की घटनाएं पिछले साल की मुकाबले ज्यादा हुई।

यह भी पढ़ें...

Pollution in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा हुआ है। मंगलवार सुबह पॉल्यूशन लेवल बढ़कर 323 AQI पर पहुंच गया। दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुना ज़्यादा प्रदूषित हवा थी। रात 10.30 बजे के पास दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 770 पहुंच गया था।

    follow google newsfollow whatsapp