अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
क्या गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ ने करवाई दिल्ली में पूर्व MLA के घर के बाहर फायरिंग?
Punjab Liquor Baron Firing Case: पंजाब के एक बड़े शराब कारोबारी के दिल्ली स्थित घर पर फायरिंग हुई। इस सिलसिले में पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
ADVERTISEMENT

गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़
04 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 4 2023 10:40 AM)
Punjab Liquor Baron Firing Case : पंजाब के एक बड़े शराब कारोबारी के दिल्ली स्थित घर पर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग के पीछे गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ का हाथ है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। शराब कारोबारी का नाम दीप मल्होत्रा है, जो अकाली दल के पूर्व MLA भी रह चुके हैं।
ADVERTISEMENT
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
ये वाक्या दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रविवार शाम को हुआ था।
पंजाबी बाग पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। निरीक्षण करने पर मौके पर कुछ खाली कारतूस मिले।
शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये लोग पैदल आए और घर के सामने हवाई फायरिंग कर चले गए। कोई भी घायल नहीं हुआ है।
मकसद क्या था, अभी साफ नहीं है। पंजाबी बाग में दीप मल्होत्रा रहते हैं। वह एमएलए रह चुके हैं। इसके पहले भी पंजाब के फरीदकोट में दीप के शराब के ठेकों पर आग लगा दी गई थी। दोनों घटनाओं के पीछे गैंगस्टर एंगल सामने आ रहा है। हालांकि जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
