Delhi Crime News: दिल्ली के महरौली इलाके में एक एअर होस्टेस (Air Hostess) के साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात सामने आई है। पीड़िता की शिकायत (Complaint) पर पुलिस (Police) ने आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान दर्ज किए हैं। रेप के आरोपी हरजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Delhi Crime: दिल्ली के महरौली इलाके में एअर होस्टेस से रेप, किया जबरन Oral Sex
Delhi Rape: देश की बड़ी की एयर लाइंस में होस्टेस से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी दिल्ली की एक राजनैतिक पार्टी से जुड़ा है।
ADVERTISEMENT

26 Sep 2022 (अपडेटेड: Jul 23 2024 5:44 PM)
पुलिस के मुताबिक पीड़िता फ्रीडम फाइटर एंक्लेव में किराए के मकान में रहती है और एक बड़ी एयर लाइंस में एयर होस्टेस है। पीड़ित मूलत: उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह अपने लिए किराए का मकान तलाश रही थी। घर ढूंढने के दौरान ही करीब डेढ़ माह पहले उसकी मुलाकात दिल्ली में हरजीत यादव से हुई थी।
ADVERTISEMENT
हरजीत नें लड़की को घर ढूंढने में मदद की बात कही थी। घर दिलाने को लेकर दोनो के बीच फोन पर बातचीत होती थी। तहरीर के मुताबिक 25 सितम्बर की रात को आरोपी हरजीत नशे की हालत में पीड़िता के घर पहुंचा। जहां उसने दावा किया कि उसने एक मकान देखा है। इस पर पीड़िता ने आरोपी को घर के अंदर बुलाया।
आरोप है कि घर में घुसने के बाद हरजीत ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और ओरस सेक्स किया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई। हाथापाई के दौरान पीड़िता आरोपी को धक्का दिया और घर से बाहर भाग गई। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचनी दी गई। सूचना मिलने के बाद महरौली पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को पीड़िता के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
ADVERTISEMENT
