दिल्ली के बवाना इलाके में फैक्टरी में विस्फोट, 2 लोगों की मौत, कई घायल

Delhi Bawana Factory Blast : दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार को प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई

Factory explosion in Bawana

Factory explosion in Bawana

20 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:05 PM)

follow google news

Delhi Bawana News : दिल्ली के बवाना एरिया में प्लास्टिक फैक्टरी में भयंकर विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. ये घटना सिगरेट लाइटर स्क्रैप से प्लास्टिक दाने बनाने वाली फैक्ट्री में हुई. घायलों का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. फायर ब्रिगेड अफसरों ने बताया कि शाम 4.44 बजे बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में एक फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियों को भेजा गया. उसी आग के कारण शाम 5 बजकर 10 मिनट पर उसी फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिस वजह से 2 लोगों की जान चली गई. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.

Factory explosion in Bawana : PTI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार को प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट से हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में स्थित प्लास्टिक की एक फैक्टरी में विस्फोट के बारे में सूचना मिली और दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। फैक्टरी में हुए धमाके में पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिगरेट लाइटर स्क्रैप से प्लास्टिक के दाने बनाने के दौरान फैक्टरी में विस्फोट हो गया, जिससे छह लोग घायल हो गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी में कोई आग नहीं लगी थी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है।

 

    follow google newsfollow whatsapp