Delhi Murder Case: साहिल लाश के साथ 40 किलोमीटर तक सड़कों पर घूमता रहा!

Delhi Nikki Murder Case: निक्की के पिता ने कहा, 'आरोपी को फांसी होनी चाहिए। मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है।' उधर, निक्की का पोस्टमार्टम आज होगा। आरोपी की कोर्ट में आज ही पेशी होगी।

NIKKI MURDER CASE

NIKKI MURDER CASE

15 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Delhi Murder Case: निक्की के पिता ने कहा, 'आरोपी को फांसी होनी चाहिए। मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है।' उधर, निक्की का पोस्टमार्टम आज होगा। आरोपी की कोर्ट में आज ही पेशी होगी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की की कार में हत्या करने के बाद लाश को कार की अगली सीट पर ही रखा और 40 किलोमीटर तक दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाता रहा । मित्राओं गांव में ढाबे में डीप फ्रीजर में लाश को रखने के बाद वह अपनी कार को लेकर अपने घर चला गया । हत्या में इस्तेमाल कार को पुलिस ने साहिल के घर से मंगलवार को बरामद किया है। हत्या के बाद साहिल शादी के फंक्शन में जुट गया था।

दरअसल जब निक्की से उसके घर वालों की बात नहीं हुई तो निक्की के पिता ने क्राइम ब्रांच में मौजूद अपने एक जानने वाले पुलिसकर्मी को इत्तिला दी। क्राइम ब्रांच ने निक्की के फोन को सर्विलांस पर डाला और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस मित्राऊं गांव के ढाबे तक पहुंची, जहां पर निक्की की लाश डीप फ्रीजर से बरामद हुई और पुलिस ने साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों ने गोवा भागने का भी प्लान बनाया था। निक्की ने 9 फरवरी के टिकट भी बुक किए थे। ये भी पता चला है कि दोनों ने साथ में खुदकुशी का भी प्लान बनाया था, लेकिन साहिल ने आखिरी वक्त पर गोवा जाने से इनकार कर दिया। अब सवाल ये उठता है कि

जिस लड़की से वो इतना प्यार करता था, उसके साथ शादी करने से क्यों इनकार कर दिया ?

और उसने किसी और लड़की से शादी करने की हामी क्यों भर दी?

दरअसल, साहिल की शादी किसी और लड़की से तय हो गई थी। शादी 10 फरवरी को थी। इसी बात से निक्की खफा थी। जांच में ये भी पता चला है कि निक्की ने साहिल पर केस करने की भी धमकी दी। यहां सवाल ये भी उठता है कि

क्या निक्की उसे रिश्ते में बने रहने की धमकी दे रही थी ? इसलिए उसने परेशान होकर उसकी हत्या की।

9 फरवरी को साहिल की इंगेजमेंट हुई। इसके बाद निक्की ने उसे अपने फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया। दोनों की कार में कहासुनी हुई। उस वक्त निक्की साहिल की कार में बैठी थी। साहिल ने मोबाइल डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया। इसके बाद वह निक्की के शव को लेकर मित्राऊ गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा। ये ढाबा काफी दिनों से बंद था। साहिल ने निक्की के शव को फ्रिज में छिपा दिया। इसके बाद उसने शादी की।

चार दिनों के बाद ये मामला खुला और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। 

    follow google newsfollow whatsapp