दिल्ली हॉरर: लूट के लिए नाबालिगों ने कैब ड्राइवर को मार डाला, कार में मिली थी लाश

Delhi Murder News: कॉल पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी युवक के गले पर चाकू का गहरे घाव के निशान थे और वहीं से लगातार खून बह रहा था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

24 May 2023 (अपडेटेड: May 24 2023 5:58 PM)

follow google news

Delhi Murder News: दिल्ली में नाबालिगों ने लूट के लिए अर्टिगा ड्राइवर की हत्या की थी। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या और लूट के मामले में चार आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिनमे से एक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि चार की तलाश में है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जाफराबाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि यमुना विहार रोड पर एक अर्टिगा गाड़ी के अंदर एक युवक अंदर पड़ा है जिसके शरीर से लगातार खून निकल रहा है।

युवक के गले पर चाकू के गहरे घाव के निशान 

कॉल पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी युवक के गले पर चाकू के गहरे घाव के निशान थे और वहीं से लगातार खून बह रहा था। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अर्जुन था और वह उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला था। अर्टिगा टैक्सी नंबर की थी और गुड़गांव के एक कंपनी के साथ जुड़ी थी।

सीसीटीवी में नजर आए संदिग्ध

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कत्ल की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो दिल्ली पुलिस को 4 संदिग्ध नजर आए। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर अर्जुन कार को खड़ी करके आराम कर रहा था। अर्जुन कार को ब्लॉक करना भूल गया था। तभी लड़के कार के पास से गुजरे और फिर वो लौट के वापस आए। हमलावरों ने अर्जुन के साथ लूटपाट शुरू कर दी। अर्जुन के विरोध करने पर एक लड़के ने अर्जुन के गले पर चाकू मार दिया। इसके बाद चारो भाग निकले।

एक नाबालिग पकड़ा गया

सीसीटीवी आधार पर पुलिस ने पहले चारों आरोपियों की गई पहचान की और फिर उनमें से एक को पकड़ लिया। जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है वह नाबालिग है और पुलिस को अंदेशा है कि फरार आरोपियों में भी नाबालिक शामिल हो सकते हैं। जांच में यह बात साफ हुई है कि लूट के लिए अर्जुन की हत्या की गई थी।

    follow google newsfollow whatsapp