Dangerous Dog: खतरनाक नस्ल के कुत्तों की भारत में NO ENTRY! ये कुत्ते अब काट नहीं पाएंगे!

CHIRAG GOTHI

19 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 19 2024 1:40 PM)

Delhi High Court News: कुत्तों की कई खतरनाक नस्लों के आयात और बिक्री को लेकर अब केंद्र सरकार सख्त हो गई है।

Delhi Dangerous Dog News

Delhi Dangerous Dog News

follow google news

Delhi Dangerous Dog News: खतरनाक कुत्ते की भारत में अब 'NO ENTRY' है। सरकार इसको लेकर गंभीरता से सोच रही है। इसको लेकर जल्दी ही अधिसूचना जारी होगी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने की टिप्पणी

यह भी पढ़ें...

दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने हाल ही में एक अधिसूचना को रद्द कर दिया था। ये अधिसूचना 12 मार्च को जारी हुई थी।

कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध!

Dangerous Dog: खतरनाक नस्ल के कुत्तों की बिक्री पर रोक का केस अदालत में विचाराधीन है। अब कोर्ट ने कहा है कि ये फैसला दो हफ्ते के अंदर हो जाना चाहिए। सरकार ने कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगाया है। कोर्ट ने कहा कि प्रत्येक कुत्ते के मालिक को मौखिक सुनवाई का मौका देना संभव नहीं है। 

आपत्तियां बता सकते हैं - कोर्ट

ऐसे में सरकार एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के साथ ही मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रस्तावित या मसौदा अधिसूचना पर लिखित आपत्तियां आमंत्रित करते हुए दो सप्ताह के अंदर एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेगी।

आपत्तियों के बाद यदि सरकार को लगेगा कि अधिसूचना तुरंत जारी की जानी चाहिए तो ऐसा होगा। हालांकि आपत्तियों का अवसर सरकार ने दिया है। 

    follow google newsfollow whatsapp